90’s की एड क्वीन है ये एक्ट्रेस, सलमान-अक्षय के साथ किया काम, रेखा ने लगाए थप्पड़ तो टूट गया था दिल

क्या आप जानते हैं किसी जमाने में एड वर्ल्ड में छाई रहने वाली ये बच्ची कौन हैं. ये हैं आरती छाबड़िया जिन्हें आपने अक्षय कुमार की फिल्म आवारा पागल दीवाना, हे बेबी और सलमान खान की फिल्म पार्टनर में भी देखा होगा. हालांकि अब ये फिल्मी पर्दे से गायब हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
90’s की एड क्वीन को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

अस्सी से नब्बे के दशक के बीच में ये बच्ची टीवी पर आने वाले एड्स की जान रही है. अपनी दिलकश अदाओं और एक्टिंग से काफी समय तक फिल्मी पर्दे पर धमाल भी मचाया है. लेकिन ये चकाचौंध से भरी दुनिया शायद ज्यादा रास नहीं आई. बहुत छोटे से फिल्मी करियर के बीच ही इस एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे को बाय बाय कर दिया. हालांकि प्रोडक्शन के काम से आज भी जुड़ी हुई हैं. क्या आप जानते हैं किसी जमाने में एड वर्ल्ड में छाई रहने वाली ये बच्ची कौन हैं. ये हैं आरती छाबड़िया जिन्हें आपने अक्षय कुमार की फिल्म आवारा पागल दीवाना, हे बेबी और सलमान खान की फिल्म पार्टनर में भी देखा होगा. हालांकि अब ये फिल्मी पर्दे से गायब हैं.

सेट पर बीता बचपन

आरती छाबड़िया ने खुद इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की ये यादें साझा की हैं. उन्होंने वो अलग अलग एड्स पोस्ट किए हैं जिसमें वो बचपन में नजर आईं. इन एड्स में टू इन वन, बबूल टूथपेस्ट, सनसिल्क शैंपू, ईजी लिक्विड डिटरजेंट जैसे कई एड्स शामिल हैं. इसके लिए आरती छाबड़िया ने लिखा है कि बचपन में उनका बस एक ही काम था हर संडे सेट पर पहुंचना और एक्शन वर्ड सुनते ही एक्टिव हो जाना. उनके पास कभी अपने फ्रेंड्स के साथ बितना के लिए भी वक्त नहीं रहा. वो हमेशा अपनी फैमिली या काम से जुड़े लोगों के साथ ही होती थीं. और, ऐसे में कभी उन्हें अकेलापन भी महसूस नहीं हुआ. वो सिर्फ अपने काम को अच्छे  से करना जानती थीं.

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री से हैं दूर

आरती छाबड़िया ने एड जगत से निकलकर सिने पर्दे पर भी खूब काम किया. जिसमें कई नामी हीरोज के साथ फिल्में भी कीं. फिल्म लज्जा के एक सीन के लिए उन्हें एक्ट्रेस रेखा के हाथों में सच में थप्पड़ भी खाने पड़े. जिसके बाद वो शॉक्ड भी हुईं. हालांकि उन सबसे उभर कर एक्टिंग में मशगूल रहीं. लेकिन साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया बेस्ड चार्टेड अकाउंटेंट विशारद बीडासी से शादी के बाद वो ऑस्ट्रेलिया ही शिफ्ट हो गईं. अब वो अपना प्रोडक्शन हाउस राइजिंग फीनिक्स चलाती हैं और म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करती हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines March 31: Eid 2025 | Myanmar Earthquake | Nepal Protest | Bihar Board 10th Result