पसंदीदा चीजों को खरीदने की जगह चुराते हुए पकड़ी गई थीं ये हसीनाएं, तीसरी तो है करोड़ों की मालकिन

ऐसे बहुत से किस्से हैं जो सितारों की शॉपलिफ्टिंग की तरफ इशारा करते हैं. देश और दुनिया के जाने माने सितारे भी किसी शॉप से कुछ चुपचाप उठाने की कोशिश कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीजें चुराते हुए पकड़े गए ये स्टार्स
नई दिल्ली:

कभी किसी शॉप पर जाकर आपने चुपचाप कुछ उठाने की या बिना पैसे दिए ले जाने की कोशिश की है. बहुत से लोग होते हैं जो ऐसी कोशिश जरूर करते हैं. आम लोगों के लिए ये एक सामान्य आदत, शौक या मजबूरी हो सकती है. लेकिन चुटकी में लाखों करोड़ों रुपये कमाने वाले सितारे भी क्या छोटी छोटी चीजें चुरा सकते हैं. हो सकता है कि ये बात नामुमकिन लगे. लेकिन ऐसे बहुत से किस्से हैं जो सितारों की शॉपलिफ्टिंग की तरफ इशारा करते हैं. देश और दुनिया के जाने माने सितारे भी किसी शॉप से कुछ चुपचाप उठाने की कोशिश कर चुके हैं. मजेदार बात ये है कि उनमें से कुछ रंगे हाथों पकड़े भी जा चुके हैं. आपको बताते हैं कौन कौन से हैं वो सितारे.

Lindsay Lohan

साल 2011 में लिंडसे लोहान एक शॉप से ढाई हजार डॉलर का नेकलेस चुराती पाई गई थीं. वेनिस बीच के ज्वैलरी स्टोर से चोरी किए नेकलेस को भी वो पहने हुए नजर आईं. इसके बाद उन्हें 480 घंटे की कम्युनिटी सर्विस और 120 दिन की जेल की सजा भी सुनाई गई थी. इतना ही नहीं उन्हें साइकोलॉजिकल काउंसलिंग भी लेना पड़ी और अल्टरनेटिव कोर्स भी पूरा करना पड़ा.

Advertisement

Megan Fox

अपने टीनएज में मेघन फॉक्स एक स्टोर से Mary Kate और Ashley Olsen कॉस्मेटिक लाइन का सामान चुराते हुए पकड़ी गईं. उन्हें बेहद यूनिक सजा सुनाई गई. उन्हें दो ऑप्शन दिए गए पहला कि वो गले में साइन टांगे जिस पर लिखा होगा कि उन्होंने वॉलमार्ट से चोरी की और वॉलमार्ट के बाहर खड़ी रहें. दूसरा कि वो क्रिसमस गिफ्ट रैप करें. उन्होंने दूसरी सजा चुनी. गौरतलब है कि एक्ट्रेस का नेटवर्श 0.8 करोड़ तक का है. 

Advertisement
Advertisement

ब्रिटनी स्पीयर्स साल 2007 में हस्टलर से अंडरवियर की पेयर चुराते हुए पकड़ी गईं. उन पर मैनिक्विन का विग चुराने का भी आरोप है. इसके अलावा वो गैस स्टेशन से लाइटर चुराने के आरोप से भी घिर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी