कभी इस एक्ट्रेस ने अपने रंग की वजह से सुनी थी भद्दी बातें, आज इनके लिए विदेश में बज रही हैं तालियां

इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने अपने लुक से लोगों को निराश किया लेकिन कुछ दूसरे सेलिब्रिटी और इनफ्लुएंसर अपने लुक्स से इंप्रेस करते नजर आए.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

हर सेलिब्रिटी का सपना होता है कि एक बार वो कान्स फिल्म फेस्टिवल के उस रेड कार्पेट पर चले और मंच तक पहुंचे. लेकिन यहां तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल होता है. हर साल ऐश्वर्या राय से लेकर उर्वशी रौतेला और बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज यहां शिरकत करने पहुंचती हैं. इस बार तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी अपना कान्स फिल्म फेस्टिवल डेब्यू किया. लेकिन इन बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ ने अपने लुक्स से लोगों को निराश किया. जबकि दूसरे सेलिब्रिटीज और इनफ्लुएंसर कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेहद ही खूबसूरत लगे. उन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी, जिन्होंने 77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर स्टनिंग डेब्यू किया.
 

Advertisement

शहाना गोस्वामी का रेड कार्पेट लुक
सबसे पहले आपको एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी का कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक दिखाते हैं. 38 साल की एक्ट्रेस ने अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक को बहुत ही सोबर और एलिगेंट रखा. उन्होंने क्रीम कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी. इसके साथ उन्होंने स्टोन वर्क किया हुआ हैवी ब्लाउज पहना और पल्लू का एक साइड अपने हाथ में ड्रेप किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने केवल डायमंड इयररिंग्स पहने.
 

Advertisement

कौन है शहाना गोस्वामी ?
6 मई 1986 को दिल्ली में जन्मीं शहाना गोस्वामी साउथ इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. इतना ही नहीं वो ओटीटी पर भी कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में रॉक ऑन, रा-वन, मिडनाइट चिल्ड्रन, फिराक और हीरोइन जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं. इसके अलावा वह ए सूटेबल बॉय, बॉम्बे बेगम, द लास्ट ऑवर और हश-हश जैसी वेब सीरीज में भी बेहतरीन काम करती हुई नजर आ चुकी हैं.

सांवले रंग के कारण नहीं मिलता था फिल्म में काम
बता दें कि शहाना गोस्वामी ने साल 2006 में यूं होता तो क्या होता फिल्म से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म को नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्ट किया था, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थीं. शहाना बताती हैं कि उनके डार्क स्किन टोन की वजह से उनका कई बार अपमान भी किया गया और उनके रंग के कारण उन्हें कई फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें कुछ फिल्मों में सिर्फ इसलिए साइन नहीं किया गया क्योंकि उनका रंग सांवला है. लेकिन आज शहाना किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं और कान्स फेस्टिवल में अपने लुक्स के चलते वह खूब सुर्खियों में हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Om Birla ने संसद में किया Emergency का जिक्र, सदन में मचा हंगामा