संजीव कुमार को किया शादी के लिए प्रपोज, रिजेक्ट हुईं तो शोले के ठाकुर की तरह नहीं की शादी, देखें कौन है वो

Sulakshana Pandit proposed to Sanjeev Kumar for marriage: आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म शोले के ठाकुर को शादी के लिए प्रपोज किया था, फिर जिंदगीभर शादी नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजीव कुमार से एकतरफा प्यार करने लगी थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. सुलक्षणा पंडित बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक थीं. वह फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. उनकी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा संजीव कुमार से जुड़ा हुआ है. सुलक्षणा पंडित असल ज़िंदगी में शोले के ठाकुर यानी संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज किया था, मगर उन्हें इंकार झेलना पड़ा था. सुलक्षणा पंडित 70 से 80 के दशक की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस थी. बताया जाता है, उन्हें संजीव कुमार से एकतरफा प्रेम था.

सुलक्षणा का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. बता दें, उनके चाचा जसराज एक शास्त्रीय संगीतकार थे, जिन्हें 'पद्मश्री पुरस्कार' से सम्मानित किया जा चुका है.

उनके घर में संगीत का माहौल रहता था, ऐसे में सुलक्षणा ने भी 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. बता दें, उन्हें शास्त्रीय संगीत की काफी अच्छी- खासी पहचान है.

सुलक्षणा ने लता मंगेशकर के साथ 'सात संमदर पार' गाने से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुलक्षणा संजीव कुमार के प्यार में पड़ गई थी, उन्हें उनसे एकतरफा प्यार था.

बता दें, उन्होंने संजीव कुमार को शादी के लिए प्रपोज भी किया था, लेकिन उस समय संजीव हेमा मालिनी के प्यार में थे और उनसे शादी करना चाहते हैं, पर ऐसा हो न सका. जिसके बाद सुलक्षणा और संजीव कुमार, दोनों की ही प्रेम कहानी अधूरी रह गई और दोनों ने ही कभी शादी नहीं की.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites: अजित पवार का आज अंतिम संस्कार, दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, भावुक हुए समर्थक
Topics mentioned in this article