फिल्मों में आईं तो सभी स्टारकिड की छुट्टी कर देंगी मधु की बेटियां, नानी हेमा मालिनी और मम्मी की तरह ही हैं बेहद खूबसूरत

Madhoo Twins Daughter: मधु ने तमिल सिनेमा से अभिनय में कदम रखा था और अभी भी वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. मधु सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और दोनों बेटियों संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मधु ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी जुड़वां बेटियों की तस्वीर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Madhoo Twins Daughter हीरोइन से कम नहीं मधु बेटियां
नई दिल्ली:

अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म फूल और कांटे की एक्ट्रेस मधु तो आपको याद होंगी, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म रोजा में लीड एक्ट्रेस काम किया था. मधु आज 55 साल की हैं और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से अभी भी जुड़ी हुई हैं. मधु ने तमिल सिनेमा से अभिनय में कदम रखा था और अभी भी वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. मधु सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और दोनों बेटियों संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मधु ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी जुड़वां बेटियों की तस्वीर शेयर की हैं. मधु की दोनों बेटियां सुंदरता में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

मधु की दोनों बेटियां नहीं एक्ट्रेस से कम
इस तस्वीर में मधु की दोनों बेटियां अमेया और किआ दिख रही हैं. मधु की दोनों ही बेटियां फिल्मों में आने लायक हो रही हैं और इनकी खूबसूरती बता रही हैं कि ये दोनों बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में काम कर सकती हैं. अमेया और किआ दोनों ही जुड़वां बहनें सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, जहां ये दोनों अपनी स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अमेया और किया की ग्लैमरस तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं. मधु को अपनी दोनों बेटियों संग कई बार लाइमलाइट में देखा गया है.
 

मधु के बारे में

मधु रिश्ते में जूही चावली की देवरानी लगती हैं. जूही और मधु के पति रिश्ते में चचेरे भाई हैं. हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी रिश्ते में मधु की बुआ लगती हैं. मधु के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार विजय राज और श्रेयस तलपड़े स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर हिंदी फिल्म कर्तम भुगतम (2024) में नजर आई थीं. मधु अब मौजूदा साल में विष्णु मंचू, अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नपा में नजर आएंगी. मधु की हिट फिल्मों में दिलजले, नीलगिरी,  जेंटलमैन और एलान शामिल हैं. इन सबके अलावा मधु वर्कआउट करती हैं और एक फिट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शुमार हैं. मधु अपने वर्कआउट के वीडियो भी शेयर करती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Finale: Neena Gupta ने बताई बाल विवाह खत्म करने में सिनेमा की भूमिका