'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन की मां का रोल करने वाली ये एक्ट्रेस असली जिंदगी में बेहद ग्लैमरस, तस्वीरों से नहीं हटा सकेंगे नजर

इस साल साउथ सिनेमा की फिल्म पुष्पा: द राइज काफी सुर्खियों में रही थी. यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. जिसे सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था. फिल्म पुष्पा में सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक्ट्रेस कल्पलता
नई दिल्ली:

इस साल साउथ सिनेमा की फिल्म पुष्पा: द राइज काफी सुर्खियों में रही थी. यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. जिसे सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था. फिल्म पुष्पा में सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उनमें से एक अभिनेत्री कल्पलता भी थीं. कल्पलता ने फिल्म में अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा की मां का रोल किया था. जो काफी चर्चा में रहा था.

फिल्म पुष्पा में कल्पलता ने दुखियारी विधवा मां का रोल किया था. जो फिल्म में काफी साधारण महिला के तौर पर नजर आई थीं. लेकिन असल जिंदगी में कल्पलता काफी ग्लैमरस हैं. कल्पलता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कल्पलता सोशल मीडिया पर अपनी हमेशा खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

कल्पलता असली जिंदगी में 42 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती में वह कई अभिनेत्रियों का मात देती हैं. कल्पलता साउथ सिनेमा की दिग्गज और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह लंबे समय सिनेमा में एक्टिंग कर रही हैं. कल्पलता कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुकी हैं. वह शादीशुदा हैं, और दो बच्चों की मां हैं. कल्पलता ने पुष्पा के अलावा अर्जुन रेड्डी, पेपर बॉय, यात्रा, हिट, द वॉरियर और आरआरआर सहित कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. 

'रक्षा बंधन' के प्रीमियर पर अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स दिखे अलग अंदाज में

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती