'आशिकी' की बेहद खूबसूरत हीरोइन अनु अग्रवाल को एक हादसे के बाद कहना पड़ा इंडस्ट्री को अलविदा, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना हुआ मुश्किल

अनु की गहरी काली आंखें और तीखे नैन नक्श को देख उस वक्त लोग उनके दीवाने हो गए थे और वह रातों रात स्टार बन गई थीं. लेकिन आज उस अभिनेत्री को देख आप पहचान भी नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनु अग्रवाल की ताजा तस्वीर देख चौंक जाएंगे आप
नई दिल्ली:

साल 1990 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' और उसके गाने आज भी हर किसी के जेहन में ताजा है. उस फिल्म में नजर आईं मासूम और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री अनु अग्रवाल को भी कोई नहीं भूल पाया है. अनु की गहरी काली आंखें और तीखे नैन नक्श को देख उस वक्त लोग उनके दीवाने हो गए थे और वह रातों रात स्टार बन गई थीं. लेकिन आज उस अभिनेत्री को देख आप पहचान भी नहीं पाएंगे. अनु अग्रवाल का चेहरा और उनकी पर्सनेलिटी अब पूरी तरह बदल गया है. इस बदलाव के पीछे की कहानी भी काफी दर्दनाक है.

फिल्म आशिकी के बाद अनु और भी कई फिल्मों में नजर आईं और फिर अचानक वह गायब हो गईं. उन्होंने इस चकाचौंध भरी दुनिया से पुरी तरह दूरी बना ली थी. लोग तलाश करते रह गए कि आखिर अनु हैं कहां, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. अनु हाल में इंडियन आइडियल के मंच पर नजर आईं और सभी को चौंका दिया.

20 साल की अनु अग्रवाल दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थीं और बॉलीवुड में आने का सपना उनकी आंखों में पल रहा था. उन्होंने मॉडलिंग शुरू की, तभी उनकी मुलाकात निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से हुई. महेश भट्ट ने अनु को आशिकी के लिए कास्ट कर लिया.

एक हादसे ने अनु की जिंदगी बदल दी. साल 1999 में अनु अग्रवाल एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. इस एक्सीडेंट में वह बुरी तरह जख्मी हुई और करीब एक महीने तक कोमा में रहीं. सालों तक उनका इलाज चला. चेहरे पर चोट आई और जबड़े में फ्रैक्चर हो गया. ऑपरेशन हुआ लेकिन अनु का चेहरा हादसे की वजह से पूरी तरह बदल गया.

Advertisement

हादसे के बाद जब अनु ठीक हुईं को फिल्मी दुनिया से दूर उन्होंने योगा टीचर बनने का फैसला लिया. अनु अग्रवाल ने खुद की आत्मकथा 'अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' भी लिखी ताकि लोग उनकी कहानी जान सकें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain Alert Today: देर रात से जबरदस्त बारिश, कई इलाकों में भारा पानी, IMD का अलर्ट |Monsoon