41 की उम्र में मां बनने पर छलका आरती छाबड़िया का दर्द, बोलीं- लोगों को लगता पैसा देकर काम हो जाता है लेकिन...

तुमसे अच्छा कौन फिल्म की एक्ट्रेस आरती छाबड़िया मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने की ये जर्नी उनके लिए बिलकुल आसान नहीं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
41 की उम्र में मां बनी हैं आरती छाबड़िया
नई दिल्ली:

तुमसे अच्छा कौन फिल्म की एक्ट्रेस आरती छाबड़िया मां बन गई हैं. आरती ने 4 मार्च को एक बेबी बॉय को जन्म दिया. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम युवान रखा है. बेटे के जन्म के बाद आरती मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने की ये जर्नी उनके लिए बिलकुल आसान नहीं थी. आरती ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने मदरहुड एक्सपीरियंस को शेयर किया. आरती शादी के पांच साल बाद मां बनी हैं. क्या कहा आरती ने अपनी प्रेगनेंसी पर चलिए आपको बताते हैं. 

आरती छाबड़िया ने कहा, "जब आप 41 की उम्र में डिलीवरी कर रहे होते हैं, तो ये उतना आसान नहीं होता है जितना कि 20s या 30s में होता है. पास्ट में मैं फेल्ड प्रेग्नेंसी का सामना कर चुकी हूं. इसलिए मैं वक्त से पहले इसकी बात नहीं करना चाहती थी. मैं इसे छिपाऊंगी नहीं, क्योंकि ये नॉर्मल है. आखिरकार, मैं एक इंसान हूं". आरती ने आगे कहा, "लोगों को लगता है कि ये तो एक्ट्रेस है, इसके लिए तो आसान है, पैसा देकर काम हो जाएगा. पर ऐसा नहीं है. प्रेग्नेंसी ट्रीटमेंट की वजह से मेरी बॉडी पर बुरा असर पड़ा. दवाएं अलग तरह से रिएक्ट कर रही थीं. मेरी बॉडी आउट ऑफ शेप हो गई थी. मेरे डबल चिन हो रही थी".

आरती अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहती हैं, "मुझे मेरी बॉडी के लिये ट्रोल भी किया गया. इसलिए मैं एक से अधिक साइकल करने के लिए तैयार नहीं थी, मैं पूरी तरह थक चुकी थी". गौरतलब है कि आरती ने 2019 में विशारद बीडासी शादी की थी. शादी के बाद वे ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं. उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में हम कोविड में फंस गये थे. ये पल काफी तनावपूर्ण था. तनाव में आप कभी कंसीव नहीं कर सकते. इसलिए जब मैंने कंसीव किया, तो मिसकैरज हो गया था. वो सब हमारे लिये काफी मुश्किल था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद सारी मुश्किलें कम लग रही हैं. ऐसा लग रहा है कि मैंने जितना भी कुछ झेला सब सफल रहा". आरती ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान वे ढीले-ढाले कपडे पहनती थीं, जिससे लोगों को पता न चले की वे मां बनने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
US Open 2025: Cricket World Cup से कई गुणा महंगी... US Open Ticket की कीमत सुनकर दिमाग घूम जाएगा