न्यूड फोटो शूट मामले में चेंबूर पुलिस ने दर्ज किया रणवीर सिंह का बयान

रणवीर सिंह ने चेंबूर पुलिस थाने में सुबह साढ़े सात बजे जाकर अपना बयान दर्ज कराया. करीब 2 घंटे तक पुलिस ने बयान दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
न्यूड फोटोशूट मामला : रणवीर सिंह ने दर्ज कराया बयान

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह न्यूड फोटो शूट मामले में चेंबूर पुलिस ने अभिनेता का बयान दर्ज किया है. रणवीर सिंह ने चेंबूर पुलिस थाने में सुबह साढ़े सात बजे जाकर अपना बयान दर्ज कराया. करीब 2 घंटे तक पुलिस ने बयान दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने दो बार रणवीर को समन भेजा था, लेकिन आज सुबह रणवीर अपनी लीगल टीम के साथ चेम्बूर पुलिस स्टेशन पहुंचे और दो घंटो तक उनका पुलिस द्वारा स्टेटमेंट दर्ज किया गया.

इस दौरान पुलिस ने रणवीर को कई सवाल पूछे, मसलन न्यूड फोटो शूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था. फ़ोटो शूट कब और कहां कराया हुआ.  इस तरह के शूट से लोगों की भवना आहत हो सकती है, इसकी जानकारी आपको थी क्या ? इत्यादि

बता दें कि पिछले महीने के अंत में पेपर पत्रिका के लिए अभिनेता की वायरल फोटो श्रृंखला ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी. यह फोटोशूट 70 के दशक के पॉप आइकन बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि थी, जो कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के लिए 1972 के शूट में भी न्यूड हो गए थे. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी विवाद झेल रहे हैं. उनके इस फोटोशूट का जहां फिल्मी सितारे खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट करवाना पसंद नहीं आया है. फोटोशूट करवाने पर उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- दुमका में युवती को जिंदा जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
India's Got Latent Case को लेकर Youtuber Samay Raina से Guwahati Police ने की पूछताछ