गोविंदा ने गलती से खुद को मार ली गोली, लहूलुहान हो गया पांव, ICU में भर्ती

Actor Govinda shot by his own gun: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि उनके पांव में गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा के पांव में लगी गोली
नई दिल्ली:

Actor Govinda shot by his own gun: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी ही बंदूक से गोली लगने से घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सुबह करीब 4.45 बजे हुई. गोविंदा कहीं बाहर जाने के लिए निकल रहे थे. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. इस बीच गन मिस फायर हो गई. बताया जा रहा है कि गोली घुटने के पास लगी.  एक्टर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वह जूहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में हैं. पुलिस के मुताबिक ये फायरिंग की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि गोविंदा का खून बहुत बह चुका था. इसके चलते उन्हें खून की कमी हुई. अब वजह से उनकी हालत बिगड़ गई. देखना होगा कि डॉक्टर्स किस तरह गोविंदा को नॉर्मल कंडिशन में आते हैं.

सुनीता आहुजा के बयान ने मचाई थी खलबली

बॉलीवुड स्टार गोविंदा हाल में अपनी पत्नी सुनीता आहुजा के दिए बयानों की वजह से चर्चा में थे. सुनीता ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस में शामिल होने के ऑफर को लेकर खुलकर बोली थीं. उनका कहना था कि बिग बॉस मेकर्स उन्हें लंबे समय से अप्रोच कर रहे थे लेकिन उन्होंने हां नहीं किया. सुनीता ने कहा, मैंने साफ कह दिया कि आपको क्या लगता है मैं टॉयलेट साफ करूंगी. इस स्टेटमेंट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

वर्कफ्रंट पर गोविंदा फिलहाल किसी प्रोजेक्ट से तो नहीं जुड़े हैं. वो अलग-अलग इवेंट या प्रोग्राम में शामिल होकर या अपनी पब्लिक अपीयरेंस के चलते चर्चा में रहते हैं. जैसे कि उनका भांजे कृष्णा की बहन आरती की शादी में जाना खूब चर्चा में रहा था. सभी को यही इंतजार था कि गोविंदा इस शादी में शामिल होंगे या नहीं लेकिन गोविंदा अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे और मामा का फर्ज निभाकर सभी के मुंह बंद करवा दिए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने