अभिनेता अंकुर भाटिया दिखाई देंगे अली अब्बास जफर के निर्देशन में ?

ऐसा सुनने में आया है कि अभिनेता अंकुर भाटिया एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में  दिलचस्प किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. एमी अवॉर्ड  के लिए नॉमिनेटेड सीरीज 'आर्या' में निभाए अपने किरदार से दर्शको का दिल जीत लेने के बाद अब अंकुर भाटिया को अली अब्बास जफर के आगामी निर्देशन, फ्रेंच फिल्म 'नुइट ब्लैंच' के हिंदी रूपांतरण में  हिस्सा बनने का अनुमान लगाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अली अब्बास की फिल्म में नजर आएंगे अंकुर भाटिया
नई दिल्ली:

ऐसा सुनने में आया है कि अभिनेता अंकुर भाटिया एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में  दिलचस्प किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. एमी अवॉर्ड  के लिए नॉमिनेटेड सीरीज 'आर्या' में निभाए अपने किरदार से दर्शको का दिल जीत लेने के बाद अब अंकुर भाटिया को अली अब्बास जफर के आगामी निर्देशन, फ्रेंच फिल्म 'नुइट ब्लैंच' के हिंदी रूपांतरण में  हिस्सा बनने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  'अंकुर भाटिया  एक मस्त और निराले व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो कि फिल्म की कहानी का महत्वपूर्ण किरदार होगा'. फिलहाल उनके किरदार के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया जा सकता मगर एक बात तय है कि यह उनके करियर  के प्रमुख किरदारों में से एक होगी'.

सूत्रों की माने तो भाटिया इस फिल्म के कलाकारों की टुकड़ी का हिस्सा हैं जिसमें शाहिद कपूर शामिल हैं. डिजिटल की दुनिया में अपनी सीरीज़ 'आर्या' में काम करके इन्होने सैकड़ो चाहने वालो का दिल जीत लिया है और अब दर्शको को इन्हे इस विचित्र किरदार में देखकर बहुत मजा आएगा. इसके अलावा इनकी और दिलचस्प प्रोजेक्ट है जिसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.

Featured Video Of The Day
News Reel: Shehbaz Sharif ने फिर लगाई शांति वार्ता की गुहार | Ind Pak Conflict | Rajnath Singh