शाहरुख के बाद बेटे अबराम 'मन्नत' की बालकनी पर आए नजर! वायरल VIDEO देख क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

Abram Khan Video Viral: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम वायरल वीडियो में मन्नत के घर के बाहर खड़े लाखों फैंस का अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो देखकर फैंस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अबराम खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पठान की रिलीज के बाद बीते दिन अपने घर मन्नत की बालकनी में हमेशा की तरह फैंस का शुक्रिया कहने आए, जिसकी वीडियो और फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लेकिन अब एक्टर के बेटे अबराम खान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को हाय कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्टारकिड अबराम की इस वीडियो पर फैंस का क्यूट रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं इस वीडियो पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख खान के बेटे अबराम खान मन्नत की बालकनी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं. इस छोटी वीडियो को देखकर फैंस भी अबराम की क्यूटनेस के कायल हो गए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा नन्हे राजकुमार अबराम खान फैंस का अभिवादन करने के लिए यह बालकनी पर थे, यह बहुत प्यारा था. दूसरे यूजर ने अबराम की क्यूटनेस पर हार्ट इमोजी शेयर किया है. 

वीडियो की बात करें तो यह बेहद छोटी वीडियो है, जिसमें अबराम जल्दी से बालकनी से फैंस को हाय कहकर वापस घर के अंदर जाते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में शाहरुख खान नहीं नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो पुराना है. लेकिन फैंस इस वीडियो को पसंद भी खूब कर रहे हैं.

बता दें, शाहरुख खान कुछ घंटों पहले ही अपनी फिल्म पठान को प्यार देने वाले फैंस का शुक्रिया अदा करने अपने घर की बालकनी पर पहुंचे थे. इस दौरान वह फैंस के लिए अपना आइकॉनिक पोज भी करते हुए दिखे थे, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं फिल्म की बात करें तो पठान भारत में ही नहीं दुनियाभर में बेहद पसंद की जा रही है. इसके चलते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पठान हर दिन नया रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें