अभिषेक बच्चन से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इन बॉलीवुड स्टार्स के नाम है गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

बॉलीवुड के सितारे सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही रिकॉर्ड नहीं बनाते हैं, कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिनके नाम गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. देखें इस लिस्ट में आपका चहेता सितारा शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
जानें आखिर अभिषेक, अमिताभ और सोनाक्षी समेत कई सितारों के नाम हैं क्या रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई स्टार आज भी लाखों दिलों पर राज करते हैं. उनकी दमदार एक्टिंग के लोग कायल हैं. हिंदी सिनेमा के 100 साल से ज्यादा के सफर में कई एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे भी हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी अदाकारी की छाप आज भी हमारे जेहन में ताजा है. इन्हीं स्टार्स में से कुछ ऐसे हैं, जिनके नाम गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. आइए जानते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जिनका नाम गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में दर्ज है और जानते हैं कि आखिर इन्होंने ऐसा क्या किया जो इनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ.

अमिताभ बच्चन 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम इस लिस्ट में है. बिग बी अकेले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि बॉलीवुड के 19 सिंगर्स के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाया था.

शाहरुख खान

रिकॉर्ड की बात हो और किंग खान का नाम उसमें शामिल न हो, ऐसा कहां हो सकता है. शाहरुख खान को साल 2013 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले एक्टर बने थे. उस साल उन्होंने करीब 220 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement

अभिषेक बच्चन 

पिता अमिताभ की तरह ही अभिषेक बच्चन का नाम भी गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. फिल्म 'दिल्ली 6' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक ने 12 घंटों में कई जगह जाकर फिल्म का प्रमोशन किया, जिसमें दिल्ली की सिलेक सिटी वॉक मॉल और ईडीएम भी थे. 

Advertisement

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ही ऐसी कई एक्ट्रेस भी हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड कायम है. इस कड़ी में एक नाम कैटरीना कैफ का भी है. उनका नाम इस रिकॉर्ड्स लिस्ट में 2013 में सबसे ज्यादा फीस लेने की वजह से दर्ज हुआ था. तब कैटरीना ने एक साल में 63 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे कमाए थे.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भले ही बॉलीवुड में ज्यादा न चली हों लेकिन उनके नाम भी गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. 1325 गर्ल के बीच सबसे पहले और सबसे ज्यादा नेल पॉलिश लगाने की वजह से उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है.

Advertisement

कुमार सानू

पार्श्व गायक कुमार सानू जिनके गाने हर जुबान पर होते हैं, उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. साल 1993 में एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने की वजह से उन्हें यह सम्मान मिला.

आशा भोसले

सिंगर आशा भोसले ने भी इस खिताब को अपने नाम दर्ज कराया है. उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में करीब 11 हजार से भी ज्यादा गाने गाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

ललिता पवार

निगेटिव रोल में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाकर दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस ललिता पवार इस रेस में शामिल हैं. 12 साल की उम्र से ही उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी और 70 साल के फिल्मी करियर में 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. ललिता पवार इकलौती ऐसी एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने लगातार 70 साल तक बॉलीवुड में काम किया था.

अशोक कुमार

अपने समय के सबसे सुपरहिट एक्टर अशोक कुमार ने एक नहीं कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अशोक कुमार का नाम गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने 63 साल तक बॉलीवुड में काम किया और ज्यादातर फिल्मों में मुख्य किरदार के तौर पर काम किया. इसी लंबे फिल्मी करियर के चलते उनका नाम इस लिस्ट में शामिल है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun Stampede Case: Allu Arjun ने Police के हर सवाल का दिया जवाब, 4 घंटे हुई पूछताछ