पेरेंट्स की 50वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर अभिषेक बच्चन ने शेयर की अपनी फेवरेट तस्वीरें, अमिताभ बच्चन ने भी किया प्यारा कमेंट

अभिषेक बच्चन ने पेरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की 50वीं सालगिरह पर एक खास पोस्ट और कुछ अपनी फेवरेट अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिषेक बच्चन ने पेरेंट्स की 50वीं एनिवर्सरी पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी के 50 साल पूरे होने पर दुनियाभर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस मौके पर कपल के दोनों बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ स्पेशल मैसेज शेयर किया है, जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल नोट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की हाल ही में ली हुई दिख रही है. जबकि दूसरी तस्वीर पुरानी है, जिसमें बिग बी मुस्कुराते हुए जया बच्चन के कंधे पर अपना सिर आराम से रखे हुए दिख रहे हैं. जबकि तीसरी में कपल एक-दूसरे की ओर झुके हुए हैं. चौथी दोनों की शादी की तस्वीर है. 

अभिषेक बच्चन से पहले उनकी बड़ी बहन श्वेता बच्चन नंदा ने भी पेरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को विश किया था, जिसके लिए उन्होंने थ्रोबैक तस्वीर का सहारा लिया. तस्वीर में दोनों यंग कपल के रुप में दिख रहे हैं. 

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर मुहर के बाद Nirmala Sitharaman ने दिया Kiren Rijiju को पानी | Rajya Sabha