छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा अब परदे पर, एक साथ ये चार एक्टर आएंगे नजर

छावा के बाद अब मराठा साम्राज्य पर एक और फिल्म आने वाली है. जिसके अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा देखने को मिलेगी. इस फिल्म का नाम राजा शिवाजी है, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब पर्दे पर देखेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा
नई दिल्ली:

छावा के बाद अब मराठा साम्राज्य पर एक और फिल्म आने वाली है. जिसके अंदर छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथा देखने को मिलेगी. इस फिल्म का नाम राजा शिवाजी है, जिसमें अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी है.  अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म राजा शिवाजी का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. 

इस पोस्टर के साथ उन्होंने ना केवल फिल्म की घोषणा की है बल्कि राजा शिवाजी कब रिलीज होगी, इसका भी खुलासा कर दिया है. राजा शिवाजी के मोशन पोस्टर में अभिषेक बच्चन शिवाजी महाराज के लुक में नजर आ रहे हैं. साथ में तलवार लिए उनका लुक देखते ही बन रहा है. अभिषेक बच्चन ने इस मोशन पोस्टर के साथ बताया है कि फिल्म राजा शिवाजी अगले साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जीतेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि रितेश देशमुख ना केवल राजा शिवाजी में एक्टिंग क रहे हैं, बल्कि वह इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. यह फिल्म छह भाषा मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
CP Radhakrishnan बने देश के 15वें Vice President, राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने दिलाई शपथ