वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट, गुस्से में लोग बोले- शर्म आनी चाहिए

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में एक भद्दी टिप्पणी की है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया ऐश्वर्या राय पर भद्दा कमेंट
नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान बाहर हो गया है. इस बार लीक में पाकिस्तान का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इतना ही नहीं पाकिस्तान को अपनी बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तानी टीम अपने वतन लौट गई है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में एक भद्दी टिप्पणी की है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 

अब्दुल रज्जाक के बयान का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें उन्हें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी, उमर गुल और अन्य के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया. इस कार्यक्रम में अब्दुल रज्जाक ने भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए भद्दी टिप्पणी की है. पाकिस्तान के खिलाड़ी के इस बयान की हर कोई आलोचना कर रहा है. साथ ही उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही और नौ मैचों में से पांच हार के साथ टूर्नामेंट के नॉक-आउट चरण में जगह बनाने में विफल रही. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वर्ल्ड कप से बाहर होते ही पाकिस्तानी क्रिकेट में हड़कंप मच गया है. टीम के गेंदबाजी कोच पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने इस्तीफा दे दिया है. मोर्ने मोर्कल ने जून 2023 में गेंदबाजी कोच के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट में नियुक्त किए गए थे. उन्हें 6 महीने के लिए पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास