आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का गाना ‘चुम्मा-चुम्मा’ ने बढ़ाई फैंस धड़कनें, रिलीज होते ही लाखों में पहुंचा व्यूज

हिट्ज म्यूजिक का लेटेस्ट सॉन्ग चुम्मा- चुम्मा एनर्जी और वाइब्रेंट से भरपूर है. विनोद भानुशाली के इस देसी डांस ट्रैक में एक्टर आयुष शर्मा और शक्ति मोहन नज़र आ रहे हैं. गाने को आवाज दी है नकाश अजीज और नीति मोहन ने.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का गाना ‘चुम्मा-चुम्मा’ ने बढ़ाई फैंस धड़कनें
नई दिल्ली:

हिट्ज म्यूजिक का लेटेस्ट सॉन्ग चुम्मा- चुम्मा एनर्जी और वाइब्रेंट से भरपूर है. विनोद भानुशाली के इस देसी डांस ट्रैक में एक्टर आयुष शर्मा और शक्ति मोहन नज़र आ रहे हैं. गाने को आवाज दी है नकाश अजीज और नीति मोहन ने. वहीं गाने को लिखा और कंपोज किया है अमोल - अभिषेक ने. राम लीला, राउडी राठौड़, आर राजकुमार जैसी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ कर चुके कोरियोग्राफर विष्णुदेवा ने इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है. चुम्मा चुम्मा इस गाने में उनका सिग्नेचर स्टाइल और फ्लेवर देखने को मिलेगा.

Advertisement

647397/autostart/0/pWidth/100/pHeight/100" width="650">

\\

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में ठंड-कोहरे का Double Attack! लगातार तीसरे दिन Flight-Train Operation पर असर