आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का गाना ‘चुम्मा-चुम्मा’ ने बढ़ाई फैंस धड़कनें
नई दिल्ली:
हिट्ज म्यूजिक का लेटेस्ट सॉन्ग चुम्मा- चुम्मा एनर्जी और वाइब्रेंट से भरपूर है. विनोद भानुशाली के इस देसी डांस ट्रैक में एक्टर आयुष शर्मा और शक्ति मोहन नज़र आ रहे हैं. गाने को आवाज दी है नकाश अजीज और नीति मोहन ने. वहीं गाने को लिखा और कंपोज किया है अमोल - अभिषेक ने. राम लीला, राउडी राठौड़, आर राजकुमार जैसी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ कर चुके कोरियोग्राफर विष्णुदेवा ने इस गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है. चुम्मा चुम्मा इस गाने में उनका सिग्नेचर स्टाइल और फ्लेवर देखने को मिलेगा.
Advertisement
647397/autostart/0/pWidth/100/pHeight/100" width="650">
\\
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Breaking: रतलाम में Bihar Police की गाड़ी पलटी 2 की मौत, CCTV मेें कैद दर्दनाक घटना