Aashram Season 3 Part 2: बाबा निराला और भोपा स्वामी की वापसी ,आश्रम 3- पार्ट 2 में क्या होगा पम्मी का कारनामा

Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल की बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 की घोषणा हो गई है. उनकी यह सीरीज काफी वक्त से सुर्खियों में हैं और फैंस आश्रम 3 के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल की वेब सीरीज का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल की बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 की घोषणा हो गई है. उनकी यह सीरीज काफी  वक्त से सुर्खियों में हैं और फैंस आश्रम 3 के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज की घोषणा धमाकेदार टीजर के साथ की गई है. आश्रम 3 के पार्ट 2 के टीजर में एक बार फिर से बॉबी देओल का बाबा निराला वाला अंदाज देखने को मिल रहा है, जो बेहद शातिर है. हालांकि टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि आश्रम 3 के पार्ट 2 के अंदर पम्मी का अहम रोल देखने को मिलेगा.

आश्रम 3 के पार्ट 2 के टीजर की शुरुआत बाबा निराला यानी बॉबी देओल से होती है, जो अपनी भक्तों के साथ बैठे दिखाई देते हैं. टीजर में बाबा निराला के सत्ता में फिर से उभरने, उनके अनुयायियों की अटूट वफादारी और उनके आंतरिक घेरे के भीतर बेचैन करने वाले तनाव की एक झलक मिलती है। वहीं वेब सीरीज के अंदर पम्मी बाबा निराला और भोपा स्वामी के साथ पम्मी बड़ा गेम खेलती हुई नजर आ सकती हैं. टीजर के अंदर वेब सीरीज के सभी किरदारों से रूबरू करवाया गया है. 
 

टीजर में बाबा निराला (बॉबी देओल) की खोई हुई ताकत फिर से लौटती दिख रही है, उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों के बीच तनाव भी साफ झलक रहा है. पुराने राज अब बाहर आने को हैं और पुराने गद्दार फिर से सामने आने की तैयारी में हैं. इस नए अध्याय में धोखा, बदला और मोक्ष की यह लड़ाई और भी पेचीदा मोड़ लेने वाली है, जहां पम्मी और भोपा की भूमिका बेहद अहम होगी.टीज़र को और भी जबरदस्त बनाने का काम किया है सारेगामा के गाने ‘दुनिया में लोगों को' ने, जिसने पूरे माहौल को और भी रोमांचक बना दिया है. फैंस की बेचैनी अब चरम पर है, और 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 – पार्ट 2 इस बार और भी ज्यादा खतरनाक मोड़ लेने के लिए तैयार है! गहरे राज़ खुलेंगे, दुश्मनी की नई लकीरें खिंचेंगी और खेल और भी घातक होगा! आश्रम 3 के पार्ट 2 में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Love Jihad News: Ajmer मेंं नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण और धर्म परिवर्तन मामले में विरोध प्रदर्शन