Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला और भोपा स्वामी बने एक-दूसरे के दुश्मन, पम्मी ने बदली बदनाम आश्रम की कहानी

आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर के ट्रेलर में पन्नी का शातिर अंदाज भी दिल जीतने वाला है. ट्रेलर की शुरुआत भोपा स्वामी और बाबा निराला की दुश्मनी से होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aashram 3 Part 2 Trailer: बाबा निराला और भोपा स्वामी बने एक-दूसरे के दुश्मन
नई दिल्ली:

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर के को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार भोपा स्वामी (चंदन रॉय सान्याल) और बाबा निराला एक-दूसरे के खिलाफ होते दिखाई देंगे. इन दोनों की दुश्मनी पन्नी (अदिति पोहानकर) की वजह से होगी. आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर के ट्रेलर में पम्मी का शातिर अंदाज भी दिल जीतने वाला है. ट्रेलर की शुरुआत भोपा स्वामी और बाबा निराला की दुश्मनी से होती है. 

इसके बाद पन्नी का शातिर चाल देखने को मिलती है. आश्रम 3 के पार्ट 2 के ट्रेलर में बाबा निराला के सत्ता में फिर से उभरने, उनके अनुयायियों की अटूट वफादारी और उनके आंतरिक घेरे के भीतर बेचैन करने वाले तनाव की एक झलक मिलती है. वहीं वेब सीरीज के अंदर बाबा निराला और भोपा स्वामी के साथ पम्मी बड़ा गेम खेलती हुई नजर आ सकती हैं. आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर अन्य किरदार भी देखने को मिल रहे हैं. वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. बॉबी देओल के फैंस आश्रम 3 पार्ट 2 के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

आश्रम 3 पार्ट 2 में धोखा, बदला और मोक्ष की यह लड़ाई और भी पेचीदा मोड़ लेने वाली है, जहां पम्मी और भोपा की भूमिका बेहद अहम होगी.ट्रेलर को और भी जबरदस्त बनाने का काम किया है सारेगामा के गाने ‘दुनिया में लोगों को' ने, जिसने पूरे माहौल को और भी रोमांचक बना दिया है. फैंस की बेचैनी अब चरम पर है, और 'एक बदनाम आश्रम' सीजन 3 – पार्ट 2 इस बार और भी ज्यादा खतरनाक मोड़ लेने के लिए तैयार है! गहरे राज़ खुलेंगे, दुश्मनी की नई लकीरें खिंचेंगी और खेल और भी घातक होगा! आश्रम 3 के पार्ट 2 में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer