बाबा अमिताभ बच्चन के साथ घर के गर्डन में पकड़म पकड़ाई खेलती नजर आईं आराध्या बच्चन, दिल छू लेगी ये थ्रोबैक अनदेखी तस्वीर

बच्चन परिवार का चाहें कोई भी सदस्य क्यों ना हो फैंस तो सभी के दीवाने हैं. यहां तक की बिटिया आराध्या अभी 10 साल की ही हैं, लेकिन उनकी फैन लिस्ट लाखों में है. वहीं हाल ही में एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आराध्या की बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

बच्चन परिवार का चाहें कोई भी सदस्य क्यों ना हो फैंस तो सभी के दीवाने हैं. यहां तक की बिटिया आराध्या अभी 10 साल की ही हैं, लेकिन उनकी फैन लिस्ट लाखों में है. हाल ही में उनके फैन पेज पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की गई है जो यकीन है कि आपका भी दिल जीत लेगी. यह तस्वीर भले ही पुरानी क्यों ना हो, लेकिन तस्वीर के इमोशन और दादा बेटी का प्यार कभी कम नहीं होने वाला है. फैंस भी इस तस्वीर को देख अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. 

दिल जीत लिया थ्रोबैक तस्वीर ने

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आराध्या बच्चन तकरीबन 5 या 6 साल की नजर आ रही हैं वे अपने दादाजी यानी कि आमिताभ बच्चन के साथ पकडम पकडाई खेलती दिख रही हैं. तस्वीर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर उनके घर की ही है.  जहां आराध्या आगे और दादाजी उनके पीछे उन्हें पकड़ते दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीर फैंस का दिल जीत रही है. इतना ही नहीं ये तस्वीर इंटरनेट पर भी तेजी से वायरल हो रही है.

Aaradhya Bachchan

फैंस ने लुटाया जमकर प्यार 

तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट किया दिल छू लिया इस तस्वीर ने तो. वहीं बाकी फैंस हार्ट इमोजी बना तारीफ कर रहे रहे हैं. तस्वीर पर लाइक्स की बाढ़ आ गई है. बता दें की बीते दिनों आराध्या की हिंदी स्पीच भी जमकर वायरल हुई थी. उससे पहले उनका गाना और क्रिस्मस पर डांस वीडियो देख लोगों ने आराध्या पर खूब प्यार बरसाया था. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी