ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन ने मौसी की शादी में पहने ऐसे कपड़े, फैन्स कर रहे देसी लुक की तारीफ

आराध्या के देसी लुक पर रिएक्शन देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "संस्कार अच्छे दिए हैं ऐश्वर्या ने बेटी को, और कपड़े भी." एक ने वीडियो में 'नॉन सेलेब' आराध्या के बर्ताव की तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आराध्या का देसी लुक फैन्स को आया पसंद
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने अलगाव और तलाक की अफवाहों का मुकाबला करने का सबसे अच्छा अपनाया. दोनों चुप रहे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते रहे. एक्टर कपल हाल ही में पुणे में ऐश्वर्या के चचेरे भाई की शादी में शामिल हुआ जिससे तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर ब्रेक लग गया. शादी में उनकी बेटी आराध्या भी शामिल हुईं जो एक नए देसी लुक में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं.

आराध्या बच्चन देसी लुक में पोज देती आईं नजर

पैपराजी पेज और ऐश्वर्या के फैन अकाउंट के शेयर किए गए शादी के जश्न के वीडियो में आराध्या को एक चमकदार सफेद लहंगा पहने देखा जा सकता है, जिसमें वह अपने मम्मी-पापा और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मंच पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. आराध्या ने अपने देसी लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पेयर किया. ऐश्वर्या हरे रंग के अनारकली सूट में उनके बगल में खड़ी थीं जबकि अभिषेक तस्वीर के लिए उनके पीछे खड़े थे. उन्होंने इस मौके पर हल्के पीच रंग का इंडो-वेस्टर्न सूट पहना था.

Advertisement

तीनों के अपने परिवार के सदस्यों के साथ पोज देते हुए वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया: "ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ फैमिली फंगशन में नजर आए." ऐश्वर्या और उनका परिवार हाल ही में अपनी चचेरी बहन शोलका शेट्टी के भाई की शादी में शामिल होने के लिए पुणे में थे.

Advertisement

आराध्या के देसी लुक पर रिएक्शन देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "संस्कार अच्छे दिए हैं ऐश्वर्या ने बेटी को, और कपड़े भी." एक ने वीडियो में 'नॉन सेलेब' आराध्या के बर्ताव की तारीफ की. इससे पहले, ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के जश्न में शामिल होने की तस्वीरें रेडिट पर सामने आई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की अपील पर खत्म की भूख हड़ताल | Breaking News