Chhath Vrat: आंखें नम कर देगा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का ये छठ गीत, 10 मिनट में पूरी फिल्म

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गीत "छठ व्रत" रिलीज हो चुका है. गीत में निरहुआ और आम्रपाली एक बेहद इमोशनल कहानी लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का छठ गीत रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

छठ का मौका हो और भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स पीछे रह जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता है. सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने अपना नया छठ गीत रिलीज किया है. गीत ऐसा है कि उसे देखने और सुनने के बाद किसी के लिए भी आंसू रोक पाना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर गीत को बहुत पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गीत "छठ व्रत" रिलीज हो चुका है. गीत में निरहुआ और आम्रपाली ऐसी जोड़ी की भूमिका में हैं जो संतानहीन है. आम्रपाली अपनी ही छोटी बहन की गोद भराई में जाती है, जहां लोग उन्हें मनहूस कहते हैं क्योंकि उनके आने के बाद उनकी छोटी बहन छत से गिर जाती है. ऐसे में बच्चे और मां दोनों की हालत नाजुक है. ऐसे में बच्चे और मां की जान बचाने के लिए आम्रपाली छठी मईया का व्रत पूरे अनुष्ठान और दिल से करती हैं. 10 मिनट के गीत में फिल्माई कहानी दिल को छू लेने वाली है और फैंस भी गीत की भर-भर कर तारीफ कर रहे हैं.

एक यूजर ने गीत की तारीफ कर लिखा, "दिल छू लेने वाली कहानी, बहुत खूब आम्रपाली और कल्पना की आवाज ने जादू कर दिया…जय छठी मैया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब भी आम्रपाली दुबे और निरहुआ साथ दिखते हैं, कुछ बड़ा ही करते हैं, इस बार छठ पर यही गीत बजेगा."

बता दें कि गीत को कल्पना पटवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और गीत के लिरिक्स धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ का रिलीज होना बाकी है. एक्ट्रेस की 'सास बहू और यमराज' और 'मातृ देवों भव' रिलीज होने वाली हैं. दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जबकि फिल्म 'रोजा' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

वहीं निरहुआ की 'हमार नाम बा कन्हैया', 'गोवर्धन', 'अजय', 'बलम बड़ा नादान-2',और 'मेरे हस्बैंड की शादी' रिलीज हो चुकी हैं. अपकमिंग फिल्मों में उनकी 'पटना से पाकिस्तान-2', 'सात फेरे चार वचन' और 'हे राम' नाम की हॉरर कॉमेडी से भरी फिल्म आ रही हैं. 'पटना से पाकिस्तान-2' और 'हे राम' फिल्म की शूटिंग जारी है और जल्द ही रिलीज डेट का एलान भी कर दिया जाएगा.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad