आमिर खान की मॉम जीनत हुसैन ने 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर दिया रिएक्शन, कहा- बिना एडिट किए करो रिलीज

आमिर खान की मॉम ने 'लाल सिंह चड्ढा' देख कर कहा, 'आमिर, किसी की मत सुनो. फिल्म एकदम सही है, इसे ऐसे ही रिलीज करो. कुछ भी एडिट मत करो.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आमिर खान की मां ने देखी 'लाल सिंह चड्ढा'
नई दिल्ली:

आमिर खान ने खुलासा किया है कि उनकी मां जीनत हुसैन को उनकी कुछ फिल्में पसंद नहीं हैं, उन पर वह कैसे रिएक्शन देती हैं. उन्होंने बताया कि जो फिल्में मां को पसंद नहीं आती उसे कहती हैं, हटाओ इसे. हालांकि 'लाल सिंह चड्ढा' उन्हें बेहद पसंद आई. 'लाल सिंह चड्ढा' की टेस्ट स्क्रीनिंग पर अपनी मां के रिएक्शन के बारे में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बताया, 'मुझे हमेशा अपनी मां का रिएक्शन पहले मिलता है. इसके बाद मुझे अपने बच्चों के रिएक्शन मिलते हैं. मेरी मां को फिल्म बहुत पसंद आई. इसे देखने के बाद, उन्होंने मुझसे कहा 'आमिर, किसी की मत सुनो. फिल्म एकदम सही है, इसे ऐसे ही रिलीज करो. कुछ भी एडिट मत करो.'  

आमिर खान ने यह बातें अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के गाने के लॉन्च के मौके पर कही. इस बारे में विस्तार से बताते हुए कि आमिर ने कहा, 'मैं वास्तव में मानता हूं कि लाल सिंह चड्ढा के गाने फिल्म की आत्मा हैं और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि टीम के संगीत पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है, मैंने इसमें अपना दिल और अपनी आत्मा डाल दी है.'

बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है और इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर खान के किरदार पर सबकी नजर है. वैसे भी आमिर खान की कोई फिल्म लंबे समय से सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है. फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म में कुछ न कुछ मैसेज होता है.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पायलटों के साथ पोज देते नजर आए

Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG