आमिर खान की बेटी Ira Khan ने बर्थडे पर खुद को दिया चैलेंज, पूरा करने में बॉयफ्रेंड करेंगे मदद

23 वां जन्मदिन मना रहीं आइरा (Ira Khan) ने खुद को एक महीने का वर्कआउट चैलेंज दिया है. इस दैरान वे हरएक दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करेंगी. इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए आइरा इस बात को कहती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आमिर खान बेटी आइरा खान वर्कआउट चैलेंज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने भले ही सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन आज भी उनके चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते हैं. जहां एक तरफ आमिर खान ने सोशल मीडिया को बाय-बाय कह दिया है वहीं अब उनकी बेटी आइरा खान  (Ira Khan) ने सोशल मीडिया पर नियमित पोस्ट करने की कसम खा ली है. 

दरअसल 23 वां जन्मदिन मना रहीं आइरा (Ira Khan) ने खुद को एक महीने का वर्कआउट चैलेंज दिया है. इस दैरान वे हरएक दिन इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करेंगी. इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए आइरा इस बात को कहती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने़अपने दिल की बात सभी के साथ शेयर की. आइरा ने बताया की जब वे 19 साल की थीं तब उन्हें स्लिप डिस्क (Slip Disc) का सामने कारना पड़ा था. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इसके साथ ही वे कहती हैं कि उनके बारे में किड स्टार ने कहा कि वे जिम में रोती हैं. इसलिए नहीं की वे अपने आप को फैटी महसूस करती हैं बल्कि इस लिए की वे आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही वे इस वीडियो में आयरा ने खुलासा किया कि वे जंक फूड बहुत खाती हैं, अब ऐसा करने से खुद पर रोक लगाएंगी. वे अब कैलोरी कम करेंगी. उन्होंने अब अपने लाइफ के डिसीजन्स खुद लेने का फैसला किया है वे अब वजन के लेकर परेशान हैं. आपको बता दें कि आइरा के ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखर फिटनेस ट्रेनर हैं जो आइरा के वजन घटाने में उनकी मदद करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India