इस फिल्म के हर सीन से पहले आमिर खान को करना पड़ता था वर्क आउट, फाइट सीन करने के लिए आठ दिन तक नहीं धोया था फेस

आमिर खान अपनी फिल्म के किसी भी कैरेक्टर में उतरने के लिए वो बहुत मेहनत करते हैं. वो एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. और, ये इमेज बस सोशल मीडिया मीम्स या पीआर के जरिए ही नहीं बनी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म के हर सीन से पहले आमिर खान को करना पड़ता था वर्क आउट, फोटो- imdb
नई दिल्ली:

अपनी फिल्म में रियलिस्टिक दिखने के लिए एक्टर बहुत मेहनत करते हैं और बहुत से एक्सपेरिमेंट भी करते हैं. आमिर खान इस मामले में बहुत अलग हैं. अपनी फिल्म के किसी भी कैरेक्टर में उतरने के लिए वो बहुत मेहनत करते हैं. वो एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. और, ये इमेज बस सोशल मीडिया मीम्स या पीआर के जरिए ही नहीं बनी है. बल्कि इस इमेज को स्टेब्लिश करने के लिए आमिर खान ने हर फिल्म में जबरदस्त मेहनत की है. फिर चाहें वो दंगल फिल्म के लिए वजन घटना या बढ़ाना हो या धूम 4 के लिए अपनी ब़ॉडी तराशना हो. वो हर बार फिल्म को परफेक्शन की हद तक ले गए हैं. खासतौर से फिल्म गुलाम के लिए तो उन्होंने खास मेहनत की थी.

बार बार करते थे वर्कआउट

गुलाम फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी के अपोजिट नजर आए थे. उस समय वैसे तो आमिर खान की इमेज एक चॉकलेटी हीरो की थी. लेकिन गुलाम में वो रफ एंड टफ लुक में दिखे थे. आमिर खान ने इस फिल्म के लिए जबरदस्त मेहनत की थी. ताकि, वो एक्शन अवतार में रियलिस्टिक नजर आए. कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब वर्कआउट भी किया. आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक वो हर सीन से पहले डंबबेल उठाते थे और वर्कआउट करते थे ताकि फिल्म में उनका फिजीक जबरदस्त नजर आए.

आठ दिन नहीं धोया मुंह

आमिर खान ने इस फिल्म के क्लाइमैक्स को शूट करने के लिए आठ दिन तक मुंह नहीं धोया था. आमिर खान को फिल्म के क्लाइमैक्स में विलेन से मार खानी थी. पहले टेक में विलेन से मार खाने के बाद उनका चेहरा बुरी तरह गंदा हो चुका था. आमिर खान को ये पता था कि अगर वो चेहरा धो लेंगे तो कंटिन्यू ब्रेक हो जाएगी. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि वो मुंह धोएंगे ही नहीं. ताकि, हर बार शूटिंग के समय उनका चेहरा, उस पर्टिकुलर सीन में एक ही जैसा दिखाई दे.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज