बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे आमिर खान अब बनाएंगे महाभारत, बोले- ये मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं. एड फिल्मों और छोटे-छोटे कैमियो अपीरियन्स के अलावा आमिर की कोई ऐसी फिल्म नहीं आई है जिसमें वे लीड रोल में दिखाई दिए हों.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैक टू बैक फ्लॉप दे रहे आमिर खान अब बनाएंगे महाभारत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान लंबे समय से फिल्मों से गायब हैं. एड फिल्मों और छोटे-छोटे कैमियो अपीरियन्स के अलावा आमिर की कोई ऐसी फिल्म नहीं आई है जिसमें वे लीड रोल में दिखाई दिए हों. आमिर अपनी 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की नाकामयाबी के बाद से बहुत से प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए हैं, लेकिन इन पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. मगर अब आमिर खान ने अब हाल ही में महाभारत सीरीज अनाउंस की है और साथ ही यह भी कहा है कि यह फिल्म सीरीज उनका बिगेस्ट एम्बिशन है. कब और कितने पार्ट्स में रिलीज होगी आमिर की नई महाभारत फ्रैन्चाइजी आइए जानते हैं. 

आमिर खान ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू में बताया कि वे अब महाभारत सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. आमिर ने कहा “यह मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक है, इस फिल्म को बनने में टाइम लगेगा क्योंकि इस फिल्म की राइटिंग में कुछ साल लगेंगे”. आमिर ने आगे यह बताया कि वे इस फिल्म को मल्टीपल पार्ट्स में अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ बनाएंगे. 

गौरतलब है कि महाभारत पर फिल्म बनाने का आइडिया आमिर के दिमाग में सबसे पहले साल 2018 में आया था. फिल्म को 1000 करोड़ के बजट पर बनाने की बातें चल रही थी. लाल सिंह चड्डा के प्रमोशन के दौरान भी आमिर खान ने महाभारत सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा था "जब आप महाभारत पर फिल्म बना रहे होते हैं, तो वो सिर्फ एक फिल्म नहीं होती, वो उससे कहीं ज्यादा होती है. और यही वजह है कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं. मुझे इसे सामने लाने से डर लगता है. महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी, लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं,"
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD ने कई नेताओं से वापस लिए सिंबल, Lalu Yadav ने कल किया था वितरण