पठान-जवान को धूल चटाने आ रहे आमिर खान, साउथ के उस डायरेक्टर का थामा हाथ जो हैं बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म को बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों को खूब पसंद किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सितारे जमीन पर के बाद इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर
नई दिल्ली:

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म को बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों को खूब पसंद किया. अब सितारे जमीन पर के बाद आमिर खान की अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं.  इस बार वह साउथ सिनेमा के डायरेक्टर के साथ नजर आने वाली हैं. आमिर खान अब तमिल सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ एक सुपरहीरो फिल्म में काम करने जा रहे हैं. आमिर, जिनकी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज होने वाली है, ने एक मीडिया बातचीत में इस खबर की पुष्टि की. 

उन्होंने कहा, "लोकेश और मैं एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जो बड़े पैमाने पर एक्शन से भरपूर होगी. इसकी शूटिंग अगले साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी." लोकेश कनगराज तमिल सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर हैं, जिन्होंने कमल हासन की विक्रम, विजय की लियो और मास्टर, और कार्ति की कैथी जैसी हिट और एक्शन से भरपूर फिल्में बनाई हैं. आमिर ने अपनी 2014 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म पीके के सीक्वल की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि वह पीके के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. आमिर ने कहा, "पीके 2 की खबरें सिर्फ अफवाह हैं. मैं और राजू दादासाहेब फाल्के की बायोपिक बना रहे हैं."

आमिर ने यह भी बताया कि उनका सबसे बड़ा सपना महाभारत पर आधारित प्रोजेक्ट है, लेकिन वह इसके बारे में तब तक ज्यादा नहीं बताएंगे, जब तक इसकी बुनियाद तैयार नहीं हो जाती. उन्होंने कहा, "महाभारत पिछले 25 सालों से मेरा सपना रहा है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक समर्पण है. मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह सपना पूरा होगा या नहीं. जब तक मेरे पास इसका ठोस आधार नहीं होगा, मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता."

जब उनसे पूछा गया कि उनकी कौन सी फिल्मों के सीक्वल बन सकते हैं, तो आमिर ने दिल चाहता है, 3 इडियट्स, और सरफरोश का नाम लिया. उन्होंने कहा, "3 इडियट्स का सीक्वल बन सकता है, जिसमें तीनों किरदार बाद में मिलते हैं. दिल चाहता है का भी सीक्वल बन सकता है, जिसमें तीनों दोस्तों की मिड-लाइफ क्राइसिस दिखाई जा सकती है, और वे थेरेपी ले रहे हों. यह काफी मजेदार होगा."
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!