आमिर खान अपने नन्हें फैन के साथ यूं फोटो खिंचवाते आए नजर, वीडियो देख फैन्स ने एक्टर की जमकर की तारीफ

आमिर खान (Aamir Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने नन्हें फैन के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आमिर खान का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. वो अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वहीं हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान (Aamir Khan) अपने नन्हें फैन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. इस वीडियो को जिस तरह वो फैन ने साथ फैन के साथ प्यार से पेश आ रहे हैं, वो वाकई देखने लायक है. वीडियो में उनके नन्हें फैन की खुशी साफ दिखाई दे रही हैं.

आमिर खान (Aamir Khan) का ये वीडियो एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देख उनके फैन जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. नन्हें फैन के साथ उनका ये प्यारा भरा अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें को आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी उनके साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा हाल ही में आमिर खान और एली एवराम का एक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री वाकई कमाल की लग रही थी. वहीं, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है. मौजूदा समय में कियारा की कई फिल्में पाइपलाइन में है. वो 'भूल भूलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'मिस्टर लेले' में नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: संकरी गलियों की वजह से मुश्किल हुआ Rescue Operation | Ground Report