सितारे जमीन पर बनी 2025 की हिट फिल्मों में से एक है, लेकिन इससे बड़ी थी उस इंसान की वापसी, जो कभी हार मानने को तैयार था. चमचमाती लाइट्स, ब्लॉकबस्टर फिल्में और करोड़ों चाहने वालों के बीच भी कुछ सन्नाटे ऐसे होते हैं जो चुपचाप दिल में उतर जाते हैं. और ऐसे ही एक सन्नाटे में था बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान. साल 2022, फिल्म लाल सिंह चड्ढा बड़े अरमानों से रिलीज हुई थी. लेकिन रिव्यूज बेरुखे थे, ट्रोलिंग थी और बॉयकॉट कल्चर पूरे जोर पर. ये फिल्म आमिर की वापसी नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास की हार बन गई. इसके बाद आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनानी शुरू कर दी. सितारे जमीन के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना का कहना है कि आमिर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की सोच रहे थे लेकिन आर.एस. प्रसन्ना उनका साथ दिया और फिर सितारे जमीन पर लेकर आए.
निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना ने एक पॉडकास्ट में बड़े ही संवेदनशील लहजे में कहा “वो बस अब और नहीं करना चाहते थे.” फिर प्रसन्ना न कोई स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे, न कोई मोटिवेशनल स्पीच दी. आमिर को स्पेस चाहिए था और प्रसन्ना ने वो स्पेस दिया. वो बस इंसान की तरह ट्रीट कर रहे थे, स्टार की तरह नहीं. दोनों सितारे जमीन पर बात कर रहे थे, लेकिन जब आमिर पीछे हटे, तो प्रसन्ना ने आगे बढ़ने की ज़िद नहीं की. बस इंतजार किया चुपचाप.
आमिर खान अपने ब्रेक के दौरान गुमनाम रहकर भारत के छोटे शहरों में घूमते रहे कभी बुर्का पहनकर, कभी बाइक पर हेलमेट में. खुद से जुड़ने की ये यात्रा प्रसन्ना की सलाह पर ही थी. 2025 में आखिरकार सितारे सिनेमाघरों में आई. और क्या वापसी थी! 261 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ये साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी. लेकिन आंकड़ों से बड़ी बात ये थी आमिर खान का अपने आप को फिर से पाया.
प्रसन्ना ने कहा, “मैं नहीं चाहता था कि आमिर सिर्फ एक फिल्म के लिए वापस आए, मैं चाहता था कि वो खुद के लिए लौटें. हर किसी की जिंदगी में एक वक्त आता है, जब आपको बस ये जानने की ज़रूरत होती है – कौन आपके साथ खड़ा रहेगा.” आमिर खान की वापसी बेशक शानदार थी, लेकिन उस कहानी के हीरो निर्देशक प्रसन्ना भी हैं. उन्होंने आमिर को ज़रूरत के वक्त सिर्फ ये कहकर संभाला, “मैं यहीं हूं. जब तैयार हो, हम फिर से बात करेंगे. न कोई डेडलाइन, न कोई उम्मीद. सिर्फ भरोसा.”