आमिर खान बहुत पहले ही छोड़ देते फिल्मों में काम करना, इस जिम्मेदारी की वजह से नहीं ले सके फैसला, बोले- मैं खुद से नाराज था

अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि अगर उनके बच्चे नहीं होते तो उन्होंने फिल्म बनाना छोड़ दिया होता क्योंकि वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाने के कारण खुद से 'नाराज और चिढ़' महसूस करने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आमिर खान बहुत पहले ही छोड़ देते फिल्मों में काम करना
नई दिल्ली:

अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि अगर उनके बच्चे नहीं होते तो उन्होंने फिल्म बनाना छोड़ दिया होता क्योंकि वह अपने परिवार और प्रियजनों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाने के कारण खुद से 'नाराज और चिढ़' महसूस करने लगे थे. खान ने कहा कि लगभग ढाई साल पहले उन्हें एहसास हुआ कि सिनेमा के प्रति उनका जुनून उनके जीवन पर हावी हो गया है, जिसमें बच्चों-जुनैद खान, इरा खान और आजाद राव खान के साथ उनका रिश्ता भी शामिल है.

उन्होंने यहां न्यूज18 इंडिया के ‘अमृत रत्न 2023' कार्यक्रम में कहा, 'करीब ढाई साल पहले, मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने जुनून में इतना खो गया था कि मैंने अपने रिश्तों को पर्याप्त समय नहीं दिया. मैं परेशान और दुखी था. अगर मेरे बच्चे नहीं होते तो मैंने फिल्में छोड़ दी होतीं. मैं खुद से नाराज था और चिढ़ महसूस कर रहा था.'' आपको बता दें कि इन दिनों आमिर खान मेंटल हेल्थ से गुजरना पड़ रहा है. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में बेटी आइरा के एक वीडियो में किया है. 

आइरा का एक लेटेस्ट वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें वे अपने पिता आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में आमिर खान ने भी अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात की है. इस वीडियो में आमिर ने बताया है कि वो भी अपनी बेटी की तरह हेल्थ रिलेटेड थेरेपी लेते रहते हैं. आमिर कहते हैं कि मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या होने पर डॉक्टर से जरूर मदद लेनी चाहिए. आमिर खान ने कहा- 'गणित सीखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते हैं. अगर बाल कटाना हो तो हम सैलून या दुकान जाते हैं जहां पर वो इंसान हमारे बाल काटते हैं जो इस काम में प्रशिक्षित हैं. ऐसे कई काम हैं जिन्हें हम अकेले नहीं कर सकते और इसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति की मदद की जरूरत होती है, जो इसके लिए प्रशिक्षित हो. उन्होंने कहा कि हम फर्नीचर के काम के लिए तुरंत बढ़ई की मदद लेते हैं, या बीमार होने पर डॉक्टर की मदद लेते हैं'. 

Advertisement

आमिर आगे कहते हैं- 'मेरी बेटी आइरा और मैं पिछले कई सालों से थेरेपी का लाभ उठा रहे हैं. और अगर आपको लगता है कि आप भी मानसिक या जज्बाती तकलीफों से गुजर रहे हैं, तो आप भी किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ सकते हैं जो पेशेवर है, प्रशिक्षित है, जो आपकी मदद कर सकता है'. आमिर खान आखिरी बार काजोल-स्टारर 'सलाम वेंकी' में एक कैमियो रोल में नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?