'सितारे जमीन पर' के लिए आमिर खान ने लिया बड़ा फैसला, IPL फिनाले में करेंगे भोजपुरी कमेंट्री

आमिर खान इस महीने सितारे ज़मीन पर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ये फिल्म उनकी 2007 की आइकॉनिक फिल्म तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'सितारे जमीन पर' के लिए आमिर खान ने लिया बड़ा फैसला, IPL फिनाले में करेंगे भोजपुरी कमेंट्री
'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन में आमिर का नया अंदाज़
नई दिल्ली:

आमिर खान इस महीने सितारे ज़मीन पर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ये फिल्म उनकी 2007 की आइकॉनिक फिल्म तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है. ट्रेलर में जो प्यार, हंसी और खुशी की झलक मिली है, उसने देशभर में लोगों को एक्साइट कर दिया है. जैसे-जैसे रिलीज़ नज़दीक आ रही है, फिल्म का प्रमोशन भी ज़ोरों पर है. आमिर खान हाल ही में एक IPL मैच के दौरान सितारे ज़मीन पर का प्रमोशन करते दिखे, जहां क्रिकेट और सिनेमा की दुनिया का जबरदस्त मिलन देखने को मिला. फैन्स के लिए खास ट्रीट ये है कि आमिर अब IPL 2025 फिनाले का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं. वो कल शाम होने वाले इस मच अवेटेड मैच में हिंदी और भोजपुरी में लाइव कमेंट्री करते नजर आएंगे, वह भी अपने खास अंदाज़ में.

आमिर खान, जो पहले भी अपनी फिल्मों में भोजपुरी बोलने की कला दिखा चुके हैं, अब IPL 2025 फिनाले में रवि किशन के साथ कमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाएंगे. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें आमिर खान, जेनेलिया और फिल्म के दस नए कलाकारों को मस्ती भरे क्रिकेट मैच में साथ खेलते हुए देखा गया. ये मज़ेदार पल फैन्स को फिल्म और फिनाले के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड कर रहे हैं.

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है. आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra के Congress दफ्तर में वकील पर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप | BREAKING NEWS