300-400 नहीं आमिर खान की पिछली दो फिल्में बनाने में खर्च हुए इतने करोड़ रुपये, बॉक्स ऑफिस पर हुआ बंटाढार

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की पिछली दो फिल्मों ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों को धराशायी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई निराशा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की पिछली दो फिल्मों ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और ‘लाल सिंह चड्ढा' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों को धराशायी कर दिया. इन दो फिल्मों पर कुल 480 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट लगा था, लेकिन दोनों ने मिलकर विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर केवल 460 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे निर्माताओं को बड़ा नुकसान हुआ. 2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' एक पीरियड ड्रामा थी, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे सितारे थे. 

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था, जो उस समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी. उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएगी, लेकिन कमजोर कहानी और दिशाहीन निर्देशन के कारण इसे दर्शकों और समीक्षकों ने नकार दिया. फिल्म ने वर्ल्डवाइट कलेक्शन में 327.51 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके बजट से थोड़ा अधिक था, लेकिन प्रचार और वितरण लागत को जोड़ने के बाद यह मामूली मुनाफा भी नुकसान में बदल गया.

वहीं, 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा' आमिर खान के दिल के करीब एक प्रोजेक्ट था. हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक रीमेक, इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था. आमिर के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थीं. 180 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. सामाजिक मीडिया पर ‘बॉयकॉट बॉलीवुड' ट्रेंड और दर्शकों की उदासीनता ने फिल्म की कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया. ‘लाल सिंह चड्ढा' ने विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर मात्र 133.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसके बजट से काफी कम था.

Advertisement

इन दोनों फिल्मों की असफलता ने आमिर खान की ‘परफेक्शनिस्ट' छवि पर सवाल उठाए. जहां ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' अपनी भव्यता में खो गई, वहीं ‘लाल सिंह चड्ढा' भावनात्मक गहराई के बावजूद दर्शकों से जुड़ नहीं पाई. आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद फिल्म निर्माण से ब्रेक लेने की घोषणा की थी, लेकिन अब वह ‘सितारे जमीन पर' के साथ वापसी की तैयारी में हैं. क्या यह फिल्म उनकी खोई साख को वापस ला पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के चलते US की ओर से बड़ा बयान 'दोनों देश बातचीत से रास्ता निकालें'