पापा आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी संग नजर आए बेटे जुनैद, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल

अब ताजा खबर यह है कि इस जोड़ी ने आमिर के बेटे जुनैद खान, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ क्वालिटी टाइम बिताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पापा आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी संग नजर आए बेटे जुनैद
नई दिल्ली:

हाल ही में आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा लेकर सबका ध्यान खींचा था. अब ताजा खबर यह है कि इस जोड़ी ने आमिर के बेटे जुनैद खान, भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसे आमिर खान और जुनैद खान के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस मुलाकात की तस्वीर को सोफी शाइन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

18 अप्रैल को सोफी शाइन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने शिखर धवन, आमिर खान, गौरी स्प्रैट और जुनैद खान के साथ बिताए एक 'खूबसूरत शाम' का जिक्र किया. तस्वीर में सभी चेहरे पर बड़ी-बड़ी मुस्कान लिए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आमिर खान अपने खास अंदाज में ग्रे कुर्ता और डेनिम पैंट में कूल लग रहे थे, वहीं गौरी ने डेनिम कुर्ता टॉप और काली पैंट में उनका साथ दिया. जुनैद खान ने ब्लैक टी-शर्ट और बेज पैंट में सबका ध्यान खींचा.

वहीं, सोफी शाइन ऑल-ब्लैक आउटफिट, बेज सैंडल और ब्लैक हैंडबैग में स्टाइलिश नजर आईं. शिखर धवन ने डीप पिंक टी-शर्ट, सफेद पैंट और मैचिंग फुटवियर में कैजुअल लुक अपनाया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही आमिर खान और गौरी स्प्रैट मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में नजर आए थे. वहां उनकी चीनी एक्टर्स शेन टेंग और मा ली के साथ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे. यह तस्वीर फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है और सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर White House का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध