जानें आखिर क्यों सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद को अपनी पहली फिल्म के लिए करना पड़ा तीन साल का इंतजार, 2021 में बन हो गई थी तैयार

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं.ड्रामेटिक में अपने ग्रेजुएशन के बाद, जुनैद खान ने थिएटर में अपने क्राफ्ट को निखारने में कई साल बिताए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आखिर तीन साल तक क्यों रिलीज नहीं हो पाई आमिर के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं.ड्रामेटिक में अपने ग्रेजुएशन के बाद, जुनैद खान ने थिएटर में अपने क्राफ्ट को निखारने में कई साल बिताए हैं. इसके बावजूद, फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री लंबे इंतजार के बाद हुई. अब, जबकि जुनैद खान यशराज फिल्म्स की फिल्म महाराज के साथ अपनी डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच एक दिलचस्प बात सामने आई है. दरअसल, जुनैद ने फिल्म पूरी होने के बाद इसकी रिलीज के लिए तीन साल इंतजार किया है.

महाराज की शूटिंग की शुरुआत फरवरी 2021 में हुई, और इसे 8 महीने के भीतर यानी अगस्त 2021 तक रैप कर लिया गया. जिसके बाद से ही जुनैद फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के खत्म होने के बाद हुई इस तरह की लंबी देरी कई तरह से सवाल उठाते हैं. अब तक दर्शकों के सामने फिल्म का सिर्फ पोस्टर आया है, जिसमें जुनैद और जयदीप अहलावत का लुक बेहद अलग है और उन्हें पहचाना नहीं जा सकता.

महाराज के अलावा जुनैद कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. उन्हें कई बार शूट पर जाते या फिर वहां से निकलते समय रिक्शा लेते हुए देखा गया है. पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने अपना बर्थडे भी शूट करते हुए बताया है. इस प्रोजेक्ट में जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे. फिल्म को विपुल मेहता और स्नेहा देसाई ने लिखा है. पहले पोस्टर के अनावरण ने एक ग्रिपिंग और विजुअली शानदार फ़िल्म के लिए मंच तैयार कर दिया है, जो डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​के शानदार करियर में एक और मील का पत्थर साबित हुई.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV