बिना कट के सेंसर बोर्ड से पास हुई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!

‘तारे जमीन पर’ के स्पिरिचुअल सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज का वक्त क़रीब आ रहा है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया तब से इसका ट्रेलर और फिल्म सुर्खियों में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को मिला सेंसर बोर्ड क्लीयरेंस वो भी बिना कट के
नई दिल्ली:

‘तारे जमीन पर' के स्पिरिचुअल सीक्वल ‘सितारे जमीन पर' की रिलीज का वक्त क़रीब आ  रहा है. जब से फिल्म का ट्रेलर आया तब से इसका ट्रेलर और फिल्म सुर्खियों में है. और अब एक और बड़ी खबर सामने आई है, फिल्म को CBFC यानी सेंसर बोर्ड से फाइनल क्लियरेंस मिल गया है और वो भी बिना किसी कट के . इस से पहले खबर आई थी की सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो कट लगाने को कहा है जिसपर आमिर खान तैयार नहीं थे और सोमवार को सेंसर बोर्ड के साथ उनकी मीटिंग होनी थी , मीटिंग हुई और अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस मिल गई है , और 20 जून 2025 को थिएटरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी ‘ सितारे जमीन पर'  में  10 खास नए कलाकार हैं जो की स्पेशल बच्चे हैं और फिल्म से जुड़े लोगों ने इन किरदारों में एक्टर्स ना लेकर इन खास बच्चों को लेने का निर्णय लिया था जो अब 20 जून को दर्शकों के सामने होंगे .फिल्म के डायरेक्टर हैं आर. एस. प्रसन्ना, जिन्होंने इससे पहले ‘शुभ मंगल सावधान' जैसी हिट दी है और अब उनके निर्देशन इस फिल्म में देखने को मिलेगा .

फिल्म में लीड रोल में होंगे आमिर खान और जेनेलिया देशमुख, साथ में होंगे ये 10 यंग स्टार्स. गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने, और म्यूजिक दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने. स्क्रीनप्ले लिखा है दिव्य निधि शर्मा ने. प्रोड्यूसर हैं आमिर खान और अपर्णा पुरोहित, और साथ में बी. श्रीनिवास राव और रवि भागचंदका.
 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Indology Mission के लिए दिए ₹100 crore | Adani Global Indology Conclave 2025