आमिर खान ने बताई अपनी अधूरी प्रेम कहानी, बोले- वो देश छोड़कर चली गई, और मैं टेनिस खिलाड़ी बन गया

आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के गाने 'फिर ना ऐसी रात आएगी' के लॉन्च पर पहली बार दिल टूटने के किस्से को किया शेयर.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आमिर खान ने बताई अपनी प्रेम कहानी
नई दिल्ली:

मुंबई में मानसून का मौसम है और एक कप कॉफी के साथ रोमांस के बीच बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने सोशल मीडिया लाइव के जरिए अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के एक और खूबसूरत गाना 'फिर ना ऐसी रात आएगी' लॉन्च किया है. हमने स्टार को उनकी फिल्मों में एक लवर के रूप में देखा है लेकिन क्या अब तक आपने कभी आमिर को अपने पहले प्यार और दिल टूटने के बारे में बात करते सुना है? शायद नहीं. लेकिन अब उन्होंने अपने दिल टूटने की कहानी को शेयर किया है.

लेकिन हाल ही में कुछ क्रिएटर्स के साथ लाइव बातचीत के दौरान 'फिर ना ऐसी रात आएगी' गाना लॉन्च करते हुए, आमिर खान ने अपने पहले दिल टूटने की कहानी साझा की. उन्होंने कहा, ‘यह वह समय था जब मैं टेनिस खेलता था, वह भी मेरे साथ उसी क्लब में थी, और एक दिन मुझे पता चला कि वह अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चली गई है. मैं बहुत दुखी था और मुश्किल बात यह है कि वह इस बात को नहीं जानती, बस एक ही चीज अच्छी हुई कि मैं बहुत अच्छा टेनिस खिलाड़ी बन गया, बाद में कुछ साल बाद, मैंने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में टेनिस खेला और एक स्टेट लेवल चैंपियन बन गया.'

इस गाने के लॉन्च के दौरान, आमिर खान ने अपनी लाइफ के सीक्रेट्स, जिससे अब तक सब अंजान थे, के बारे में खुलकर बात की साथ ही अपने पहले प्यार से जुड़ी बातों का जिक्र करते हुए कि कैसे उसके जाने के बाद वह एकदम पागल हो गए थे. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि उनका पहला प्यार उनकी बहुत करीबी दोस्त है, जिसे उनकी एकतरफा भावनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है.

इसे भी देखें : नील नितिन मुकेश स्पॉट हुए मुंबई में, फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article