लाल सिंह चड्ढा या ठग्स ऑफ हिंदोस्तान नहीं इस फिल्म को कर पछताए थे आमिर खान, डायरेक्टर को लेकर खाई ली थी ये सौगंध

आमिर खान की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. लेकिन आमिर खान भी अपने करियर में कई बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म को कर पछताए थे आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. लेकिन आमिर खान भी अपने करियर में कई बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. फिर चाहे लाल सिंह चड्ढा हो या फिर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान. लेकिन आमिर खान की एक ऐसी भी फिल्म रही है, जिसे करने के बाद उन्हें न केवल पछतावा हुआ था, बल्कि उन्होंने डायरेक्टर के साथ कभी ना काम करने की कसम तक खा ली थी.इस फिल्म का नाम मेला है.

फिल्म मेला साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ उनके भाई फैजल खान और ट्विंकल खन्ना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. मेला को आमिर खान की सबसे खराब फिल्म माना जाता है और उन्होंने खुद कहा है कि यह फिल्म उनके फिल्मी करियर की सबसे बड़ी गलतियों में से एक थी. उन्होंने कहा कि फिल्म वैसी नहीं थी जैसी वे चाहते थे और निर्देशक धर्मेश दर्शन के साथ उनकी कई असहमतियां थीं. आमिर कई दिनों तक इतने परेशान रहते थे कि वे फिल्म करने से भी मना कर देते थे. और जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो आमिर को अंतिम परिणाम से बेहद निराशा हुई.

मेला के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने धर्मेश दर्शन के साथ कभी काम ना करने की कसम खा ली, क्योंकि फिल्म के निर्माण के दौरान उनके बीच कई मतभेद हो गए थे. आपको बता दें कि आखिरी बार आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल होते हुए दिखाई दिया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: झुग्गी प्रधानों से मिलेंगे Amit Shah, समझाएंगे केंद्र सरकार की योजनाएं
Topics mentioned in this article