आमिर खान ने जुनैद की किस्मत के साथ खेला बड़ा दाव, इस फ्लॉप डायरेक्टर पर टिकी मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे की फिल्म

अपने बेटे के लिए आमिर खान ने जिस डायरेक्टर पर भरोसा किया है उनका नाम फ्लॉप डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटे के करियर के लिए आमिर खान ने किया फ्लॉप डायरेक्टर पर भरोसा
नई दिल्ली:

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयाप्पा बहुत जल्द फैन्स को सिनेमा घरों में नजर आएंगे. वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए ये रोमांटिक मूवी 7 फरवरी को ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में जुनैद खान के साथ-साथ खुशी कपूर भी नजर आएंगी. आमतौर पर जब कोई सितारा अपने बच्चे के लिए फिल्म चुनता है तो ऐसी टीम चुनता है जिनका बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेट सौ फीसदी हो या फिर कम से कम एवरेज से ज्यादा सक्सेस वाला रहा हो. लेकिन अपने बेटे के लिए आमिर खान ने जिस डायरेक्टर पर भरोसा किया है उनका नाम फ्लॉप डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल है. 

कौन हैं ये डायरेक्टर?

हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं, वो डायरेक्टर हैं अद्वैत चंदन. विकिपीडिया के मुताबिक अद्वैत चंदन ने अपने पूरे करियर में तीन फिल्में ही डायरेक्ट की हैं. इन तीन फिल्मों में सीक्रेट सुपरस्टार, लाल सिंह चड्ढा और लवयाप्पा ही शामिल हैं. बात करें सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा की. तो, ये दोनों भी आमिर खान की ही फिल्म थीं. जिसमें से सीक्रेट सुपरस्टार हिट रही थी, लेकिन लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म के लिए आमिर खान को क्रिटिसाइज भी खूब किया गया था. इन तीन फिल्मों के अलावा अद्वैत चंदन आमिर खान की ही फिल्म तारे जमीं पर के असिस्टेंट प्रोडक्शन मैनेजर भी रहे हैं. धोबी घाट मूवी में भी उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका अदा की है.

Advertisement

लवयाप्पा के बारे में

लवयाप्पा आज के दौर की रोमांटिक पेयर पर बनी फिल्म है. जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर एक साथ नजर आएंगे. दोनों के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. आमिर खान के बेटे जुनैद खान पहली बार इस फिल्म के जरिए रोमांटिक रोल में नजर आएंगे. फिल्म सात फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char