आमिर खान ने बताया क्यों फ्लॉप हुई थी लाल सिंह चड्ढा, बोले- असफलता का कारण बॉयकॉट कैंपेन...

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान खुलकर अपने दिल की बातें कह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान ने बताया क्यों फ्लॉप हुई थी लाल सिंह चड्ढा
नई दिल्ली:

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान खुलकर अपने दिल की बातें कह रहे हैं. अब आमिर खान ने बताया है कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरो में क्यों नहीं चल पाई थी. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने कहा कि फिल्म की असफलता का कारण बॉयकॉट कैंपेन नहीं, बल्कि फिल्म का दर्शकों से जुड़ाव न होना था. इस तरह आमिर खान ने साफ कर दिया कि बॉयकॉट कैंपेन से फिल्मों पर कोई असर नहीं पड़ता है. अगर कहानी में दम होगा तभी ये जनता से कनेक्ट कर पाएगी.

आमिर खान ने बताया कि जब फिल्म का पोस्टमॉर्टम किया गया तो लगभग सभी ने माना कि फिल्म को ट्रोलिंग के कारण नुकसान हुआ. लेकिन उन्होंने इस बात से असहमति जताई और कहा कि फिल्म की असफलता का असली कारण यह था कि वह दर्शकों से जुड़ नहीं पाई. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर ‘लाल सिंह चड्ढा' की जगह ‘थ्री इडियट्स' रिलीज होती, तो ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ता और फिल्म एक बड़ी हिट होती.

आमिर खान ने आगे कहा कि एक अच्छी फिल्म को कोई ट्रोलिंग रोक नहीं सकती. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की असफलता के लिए उन्होंने खुद को जिम्मेदार ठहराया, क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाई. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' 2022 में रिलीज हुई थी और यह हॉलीवुड की ‘फॉरेस्ट गंप' की रीमेक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.

Featured Video Of The Day
Haryana Double Suicide Case: ASI संदीप लाठर का अंतिम संस्कार, जांच में खुल रही नई परतें | IAS Puran