आमिर खान की इस फिल्म के 1,2 नहीं बल्कि पूरे 5 गाने किए गए थे कॉपी, सुन लीजिए ओरिजिनल धुन

आमिर खान की फिल्म मन के गाने खूब फेमस हुए थे. पर क्या आपको पता है इनमें से 5 कॉपी किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर खान की इस फिल्म के 1,2 नहीं बल्कि पूरे 5 गाने किए गए थे कॉपी
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला की फिल्म मन के गाने आज भी उतने ही फेमस हैं जितने पहले थे. इस फिल्म में रोमांटिक से लेकर इमोशनल हर गाने हैं जिसकी वजह से उन्हें बहुत पसंद भी किया गया था. मगर क्या आपको पता है इस फिल्म के 1-2 नहीं बल्कि पूरे 5 गानों को कॉपी किया गया था. आपको ये पढ़कर विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है. आमिर खान की फिल्म मन के पांच गाने कॉपी किए हैं. जिनकी रियल धुन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये गाने किए थे कॉपी
आमिर खान की फिल्म मन का म्यूजिक दर्शन राठौड़, संजीव राठौड़ और नरेश शर्मा ने दिया था. फिल्म के पांच गानों की रियल धुन आपको साउथ के गाने में भी मिल जाएगी. तिनक तिन ताना का ओरिजिनल सॉन्ग मूल रूप से इवान नाम के इंडोनेशियाई सिंगर ने गाया था.. दरअसल इवान के 1997 के एल्बम से यांग सेडांग सेडांग साजा से तिनक तिन ताना को कॉपी किया गया है. वहीं दूसरा गाना नशा ये प्यार का नशा ये भी कॉपी है. इस गाने की धुन इटालियन बाय टोटो कुटोंगो से ली है. तीसरा गाना काली नागिन के जैसी का ऑरिजिनल गाना रचिद ताहा या राहा है. चाहा है तुझको का ओरिजिनल  इथो ओरु पट्टू गाना है. पांचवा गाना कहना है तुमसे का ओरिजिनल गाना लिक्विड बाय जार्स ऑफ क्ले है.


फैंस हुए हैरान 
जो फैंस मन के गाने बहुत ही मजे से सुनते थे वो ये बात जानकर शॉक्ड हो गए हैं. लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कितनी अजीब बात है सारे आमिर खान के गाने हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- अन्नू मलिक द कॉपी मैन.अगर नकल करने से हमारे लिए महान गाने बनते हैं तो यह ठीक है, वैसे भी हम अन्य भाषाओं के मूल गाने नहीं सुनेंगे. मन की बात करें तो इसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर और मनीषा के साथ अनिल कपूर, दीप्ति भटनागर, शर्मिला टैगोर अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार