आमिर खान पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर की मां को आया हार्ट अटैक, इलाज में जुटे डॉक्टर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज अभिनेता की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आ गया है. उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में दीवाली के वक्त हार्ट अटैक आया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं आमिर खान की मां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के फैंस के लिए बुरी खबर है. दिग्गज अभिनेता की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आ गया है. उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में दीवाली के वक्त हार्ट अटैक आया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार दीवाली के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जीनत हुसैन ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, फिलहाल वह अब ठीक है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था, उस वक्त आमिर खान अपनी मां के साथ पंचगनी वाले घर में थे. जिसके तुरंत बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

फिलहाल जीनत हुसैन की तबीयत ठीक है. इससे पहले आमिर खान अपने दोस्तों और करीबियों के साथ मां का जन्मदिन मनाने को लेकर सुर्खियों में थे. उन्होंने 13 जून को जीनत हुसैन का जन्मदिन मनाया था. उनकी जन्मदिन पार्टी में आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव, उनके बेटे आजाद खान सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया है. अभिनेता की मां के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. 

Advertisement

बात करें आमिर खान के वर्कफ्रंट की तो बीते दिनों वह अपनी बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में थे. अभिनेता की यह फिल्म काफी वक्त तक सुर्खियों में रही थी, लेकिन लाल सिंह चड्ढा दर्शकों के दिलों को जीतने में नाकामयाब रही. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ अभिनेत्री करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थीं. यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक थी. यह ऑस्कर विनिंग फिल्म थी. 

Advertisement

Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Atom Bomb पर PM Modi ने कर दी पाकिस्तान की बोलती बंद | Khabron Ki Khabar