आमिर खान की मां जीनत हुसैन ने अपने घर पर ईद की शानदार पार्टी रखी. आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने अपने इंस्टाग्राम पर फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इस मौके पर आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता, उनकी बहनें निखत खान और फरहत खान भी मौजूद थीं. आमिर और किरण के बेटे आजाद राव, आमिर और रीना की बेटी आइरा खान, उनके पति नुपुर शिखरे और उनकी मां भी इस फंक्शन का हिस्सा थे. लगान के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को भी पार्टी में इनवाइट किया गया था. सभी ने अपने त्योहार के लिए खास ड्रेस पहना था. जहां जीनत हुसैन ने नीले रंग की सलवार सूट पहनी थी, वहीं किरण राव पीले रंग का शरारा पहने दिखीं.. रीना दत्ता ने बैंगनी रंग का शरारा पहना था. कैरोसेल एल्बम में फैमिली मेंबर फोटो के लिए पोज देते दिखे.
आखिरी तस्वीर में रीना दत्ता और किरण राव मुस्कुराते हुए एक दूसरे के साथ पोज देती दिखीं. तस्वीरें शेयर करते हुए किरण राव ने लिखा, "अम्मी के घर ईद - जो सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत होस्टेस हैं . ईद परिवार, दोस्तों और हमेशा सबसे अच्छी दावत के साथ मनाई जाती है. हम उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह साल हम सभी के लिए शांति और खुशी लेकर आए..."
लापता लेडीज़ के प्रमोशन के दौरान किरण राव ने पिछले साल रीना दत्ता के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. किरण ने बताया कि वह और रीना दत्ता साथ में समय बिताते हैं.द वीक से बात करते हुए किरण ने कहा, "हम एक ही हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं. मेरी सास ऊपर रहती हैं, रीना बगल में रहती हैं और नुजहत (आमिर की चचेरी बहन) भी पास में ही रहती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम इंसान के तौर पर एक-दूसरे को वाकई पसंद करते हैं. मैं आमिर से अलग रीना और नुजहत के साथ भी समय बिताती हूं. मेरी ननदें ऊपर रहती हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. ये ऐसे रिश्ते हैं जिन्हें तलाक के बाद भी नहीं खोना चाहिए।.आमिर और मेरा तलाक बहुत कड़वा नहीं था; हम भले ही एक कपल के तौर पर अलग हो गए हों, लेकिन हम एक परिवार की तरह हैं."
बता दें आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की. उनके दो बच्चे हैं- बेटा जुनैद खान और बेटी आइरा खान. आमिर और रीना का 2002 में तलाक हो गया. फिर आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी की. 2011 में, उन्होंने सरोगेसी के ज़रिए अपने बेटे आज़ाद राव का स्वागत किया. 2021 में कपल ने अपने अलग होने की ऐलान किया. अब हाल ही आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के को दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया.