आमिर खान के साथ गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का पहला पब्लिक अपीयरेंस, भारत नहीं विदेश में फ्लॉवर प्रिंट साड़ी में दिए पैपराजी को पोज

60वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ता कंफर्म करने के बाद आमिर खान ने पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन में गर्लफ्रेंड गौरी के साथ पहुंचे आमिर खान
नई दिल्ली:

आमिर खान हाल ही में सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, भारत नहीं बल्कि विदेश में उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिक अपीयरेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप चीन में आयोजित शनिवार को मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल का है. जहां आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिक अपीयरेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है. जबकि वह अन्य सेलेब्स के साथ फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में कपल इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहा है. जहां आमिर ने क्लासिक ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना, जिसके साथ उन्होंने एक शानदार कढ़ाई वाला शॉल ओढ़ा हुआ था, जबकि गौरी ने फूलों वाली प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई थी. पूरी शाम आमिर और गौरी चीनी पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज देते हुए नजर आए. 

क्लिप में उनके साथ मशहूर चीनी एक्टर शेन टेंग और मा ली भी शामिल हुए, आमिर ने गौरी को उनसे और दूसरे मेहमानों से गर्मजोशी से मिलवाया. सबसे दिल को छू लेने वाला पल तब आया जब चारों ने कैमरे के सामने अपने हाथों से दिल शेप बनाते हुए मस्ती भरे अंदाज में पोज दिया.

गौरतलब है कि यह वीडियो 14 मार्च को आमिर खान के अपने 60वें बर्थडे पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ता कंफर्म करने के बाद आया है. दरअसल, इंडियन मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह एक साल से साथ रह रहे हैं. एक्टर ने कहा, "मैंने सोचा कि आप सभी के लिए उनसे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छिपना भी नहीं पड़ेगा. वह बैंगलोर से है, और हम एक दूसरे को 25 साल से जानते हैं. लेकिन हम डेढ़ साल पहले ही जुड़े हैं. वह मुंबई में थी और हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे, और फिर यह सब स्वाभाविक रूप से हुआ."


 

Featured Video Of The Day
Youtuber Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police