आमिर खान की लगान को पूरे हुए 21 साल, टीम के साथ यूं जश्न मनाएंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान की क्रिकेट ड्रामा लगान को 15 जून को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आमिर खान की लगान को पूरे हुए 21 साल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान की क्रिकेट ड्रामा लगान को 15 जून को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं. इसे सेलिब्रट करने के लिए आमिर आज अपने घर मरीना में एक गेट टुगेदर रख रहें है जिसमें फिल्म की कास्ट भी शामिल होगी. बता दें यह फिल्म आमिर खान के दिल के बेहद करीब है. लगान अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और यह एवरग्रीन फिल्म है जिसे हर एज ग्रुप के लोग एक साथ बैठ के एंजॉय सकते हैं। लगान भारत के इतिहास में मदर इंडिया के अलावा दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई जिसे बेस्ट फॉरेन लैगुएज फिल्म के लिए ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था. 

छह हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुए बॉलीवुड के 7 दिग्गज, पढ़ें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

फिल्म को रिलीज हुए 21 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिल्म की लोकप्रियता जस की तस बनी हुई है. फिल्म की विरासत का जश्न मनाने के लिए, स्टार कास्ट आज आमिर खान के घर पर इकट्ठा होने के लिए तैयार हैं. पिछले साल इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की पूरी टीम वर्चुअली एक साथ आई थी. फिलहाल आमिर खान 11 अगस्त 2022 को लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ के लिए तैयार हैं. जिसमें उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी. फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशल रीमेक है. हॉलीवुड फिल्म में टॉम हैंक्स नजर आए थे. 

इसे भी देखें : वरूण और जान्हवी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, दोनों एक साथ आए नज़र

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज