आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर फूंक-फूंककर कदम रखते हैं. वह फिल्म का प्रमोशन भी अपने अंदाज में करते हैं और चीजों को भी अपने तरीके से आगे लेकर चलते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)' को लेकर भी है. आमिर खान की सभी फिल्मों की तरह, लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज के छह महीने बाद ही ओटीटी पर उपलब्ध हो सकेगी. आमिर खान की सभी फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होती है और बाद में ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं, ताकि दर्शक अपनी पसंद की स्क्रीन पर और अपने घर के कम्फर्ट के साथ फिल्म को एंजॉय कर सकें.
आमिर खान इन दिनों दिलोजान से ‘लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन कर रहे हैं. वह साउथ से लेकर भोजपुरी के दिग्गज सितारों के साथ फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. दर्शक आमिर खान के जरिए लाल सिंह चड्ढा की जीवन यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हैं. वैसे भी एक लंबे समय बाद आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है.