अक्षय कुमार वाली गलती करने जा रहे हैं आमिर खान, हिंदी में पहले से मौजूद साउथ की इस फिल्म का बनाने जा रहे हैं रीमेक

विजय सेतुपति की महाराजा हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने सभी को उनका दीवाना बना दिया है. बता दें पहले अक्षय कुमार भी कुछ इस तरह की गलती कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में साउथ की सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक सरफिरा बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार वाली गलती करने जा रहे हैं आमिर खान
नई दिल्ली:

विजय सेतुपति साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. अपनी शानदार एक्टिंग की वजह से विजय बॉलीवुड में भी सभी के फेवरेट हैं. वो कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं. हाल ही में उनकी 50वीं फिल्म महाराजा रिलीज हुई है. इस तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 81.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और स्टोरी लाइन की इतनी तारीफ हो रही है कि अब इसका हिंदी वर्जन भी बनने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान हिंदी वर्जन में विजय सेतुपति का रोल निभाते हुए नजर आएंगे.

आमिर खान ने खरीदे राइट्स
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने महाराजा के हिंदी वर्जन के राइट्स खरीद लिए हैं. फिल्म में आमिर विजय का रोल निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो चुकी है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है. ओटीटी पर आने के बाद से फिल्म को लेकर बज और बढ़ गया है. महाराजा में विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए हैं.

आमिर से पहले अक्षय कुमार कर चुके हैं ये गलती
बता दें पहले अक्षय कुमार भी कुछ इस तरह की गलती कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में साउथ की सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक सरफिरा बनाया है. जो बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है. सोरारई पोटरु को लोगों ने ओटीटी पर पहले ही हिंदी में देख लिया था तो इस वजह से सरफिरा को बहुत ही कम लोग देखने के लिए गए थे.

वर्कफ़्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से आमिर लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM