आमिर खान ने रुसो ब्रदर्स के लिए ट्रेडिशनल गुजराती डिनर किया होस्ट, शहर के अलग-अलग हिस्सों से बुलाए शेफ

रूसो ब्रदर्स फिलहाल नेटफ्लिक्स के 'द ग्रे मैन' के प्रमोशनल टूर के लिए भारत में हैं. फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, जिसमें रयान गोसलिंग, धनुष और क्रिस इवांस ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आमिर खान डिनर पार्टी
नई दिल्ली:

रूसो ब्रदर्स फिलहाल नेटफ्लिक्स के 'द ग्रे मैन' के प्रमोशनल टूर के लिए भारत में हैं. फिल्म 22 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, जिसमें रयान गोसलिंग, धनुष और क्रिस इवांस ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. कल रात इस जोड़ी ने नेटफ्लिक्स के 'द ग्रे मैन' का प्रीमियर आयोजित किया, जिसके लिए द रूसो ब्रदर्स ने आमिर खान को इंवाइट किया था. लेकिन क्योंकि लाल सिंह चड्ढा की रिलीज में अब बस कुछ ही हफ्ते बाकी है और जिसके चलते आमिर का शेड्यूल भी इन दिनों बहुत टाइट हैं. ऐसे में स्टार अपनी उपस्थिति फिल्म के प्रिमियर पर दर्ज नहीं करा सके. इसकी भरपाई करने के लिए आमिर ने वह किया जो एक भारतीय को करना पसंद है - हॉस्पिटैलिटी. 

आमिर खान ने रूसो ब्रदर्स और धनुष को नेटफ्लिक्स के 'द ग्रे मैन' के पूरे क्रू के साथ डिनर पर बुलाया. इस डिनर में किरण राव भी शामिल हुईं. आमिर खान, जो गुजराती भोजन के बहुत शौकीन हैं, ने अपने घर पर एक शानदार गुजराती डिनर की मेजबानी की, जिसके लिए स्टार ने गुजराती व्यंजनों को तैयार करने में बाहर बेस्ट शेफ को बुलाया. दरअसल आमिर खान चाहते थे कि द रुसो ब्रदर्स ट्रेडिशनल गुजराती विशिष्टता का स्वाद चखें, जो उनकी टॉप फेवरेट हैं. 

अपने मेहमानों को ऑथेंटिक गुजराती क्यूजीन्स के साथ ट्रीट करने के लिए लाल सिंह चड्ढा एक्टर ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग शेफ को आमंत्रित किया, जो अलग अलग ट्रेडिशनल फूड बनाने में माहिर हैं. जैसे कि एक शेफ जो सूरत से पापड़ लुवा पटोदी, तुवर लिफाफा और कांद पुरी बनाने में माहिर है. सुरेंद्रनगर से फाफड़ा और जलेबी के लिए सबसे अच्छा शेफ और सुतारफेनी के लिए खंभात का एक शेफ आया हुआ था.

Advertisement

इस बीच आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने में कुछ ही हफ्ते दूर हैं. दिल को छू लेने वाले ट्रेलर के लॉन्च से लेकर शानदार साउंडट्रैक की रिलीज तक, फिल्म की हर चीज ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. निर्माताओं ने हाल ही में कहानी गाने का पहला म्यूजिक वीडियो जारी किया था जिसे देश भर में पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana Truck Accident: तेलंगाना के मेडक में ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, बाल-बाल बची जान