'लगान' के 21 साल पूरे होने पर आमिर खान ने मनाया जश्न, साथ में नजर आई फिल्म की पूरी स्टारास्ट, देखें वीडियो

हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान : वन्स अपॉन ए टाइम' ने 21 साल पूरे किए हैं. यह फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे खूब पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लगान की स्टार कास्ट
नई दिल्ली:

हाल ही में सुपरस्टार आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान : वन्स अपॉन ए टाइम' ने 21 साल पूरे किए हैं. यह फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे खूब पसंद किया गया था. वहीं फिल्म 'लगान' के 21 साल पूरे होने पर आमिर खान ने अपने घर मरीना में खास पार्टी रखी. 'लगान' के 21 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म की शानदार कास्ट भी उनके घर पर मौजूद थी. आमिर खान ने सभी के साथ मिलकर पार्टी एन्जॉय की. जिसकी तस्वीरें और वायरल हो रही हैं. 

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर 'लगान' टीम के इंटिमेट सेलिब्रेशन्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म का गाना 'चले चलो' बज रहा है और साथ ही पूरी टीम को एक साथ खूब मस्ती करते देखा जा सकता है. 'लगान' आमिर खान और पूरी टीम के लिए एक भावनात्मक महत्व रखती है. महामारी के बीच साल 2021 में स्टार ने फिल्म रिलीज के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक वर्चुअल गैदरिंग की थी, लेकिन इस बार एवरग्रीन फिल्म का जश्न मनाने के लिए निर्देशक के साथ पूरी स्टार कास्ट एक साथ आई. 

Advertisement

आशुतोष गोवारिकर से लेकर अखिलेंद्र मिश्रा, ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा, रघुवीर यादव, राजेश विवेक उपाध्याय, दया शंकर पांडे, राजेंद्रनाथ जुत्शी, राजा अवस्थी, सुहासिनी मुले, प्रदीप राम सिंह रावत, और अमीन गाजी के साथ कई और लोगों ने इस पर्सनल गैदरिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस बीच लगान को अब तक सफलता मिल रही है. इंडस्ट्री में हो रही बातचीत की मानें तो, यूके के कई प्रमुख निर्माताओं ने आमिर खान प्रोडक्शंस से फिल्म के राइट्स के लिए रिक्वेस्ट की है और वेस्ट एंड थिएटर के संबंध में जल्द ही आखिरी फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि लगान, जो 15 जून 2001 को रिलीज हुई वह भारतीय सिनेमा में बनी सबसे सफल फिल्मों में से एक है। यह उन तीन भारतीय फिल्मों में से एक है जिसे ऑस्कर्स और अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. लगान 1893 में भारत के औपनिवेशिक ब्रिटिश राज के विक्टोरियन काल के अंत में स्थापित एक कहानी है. फिल्म आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब
Topics mentioned in this article