आमिर खान ने गोविंदा की इस फिल्म को वल्गर बोल कर दिया था रिजेक्ट,रिलीज होते ही कर डाली बंपर कमाई

ये फिल्म जिस साल रिलीज हुई थी उस साल बॉक्स ऑफिस पर हंसी का तूफान आया था और आंखें मूवी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी. पर, ताज्जुब की बात ये है कि ये फिल्म बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बिलकुल पसंद नहीं आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1993 की सबसे बड़ी हिट मूवी आमिर खान को नहीं आई थी पसंद
नई दिल्ली:

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में कई जबरदस्त कॉमिक मूवीज में काम किया है. जिसमें से एक है मूवी आंखें. जिसमें उनके साथ चंकी पांडे भी नजर आए थे. ये फिल्म जिस साल रिलीज हुई थी उस साल बॉक्स ऑफिस पर हंसी का तूफान आया था और आंखें मूवी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई थी. पर, ताज्जुब की बात ये है कि ये फिल्म बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बिलकुल पसंद नहीं आई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात को खुद एक्सेप्ट भी किया था कि उन्हें आंखें मूवी काफी नापसंद है और उस नापसंदगी की वजह भी उन्होंने बताई थी.

फिल्म पसंद ना आने की वजह?

आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू अ हाउस ऑफ एक्सप्रेशन नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एंकर आमिर खान से आंखें मूवी से जुड़ा सवाल पूछती है. जवाब में आमिर खान कहते हैं कि उन्हें ये फिल्म वाकई पसंद नहीं आई. आमिर खान का कहना था कि आंखें मूवी के कई सीन उन्हें वल्गर लगे. आमिर खान कहते हैं कि फिल्म इतनी बड़ी हिट कैसे हो गई ये भी उन्हें समझ नहीं आया. आमिर खान के मुताबिक हो सकता है फिल्म को लोगों ने पसंद किया हो.

Advertisement

तीन महीने तक चली फिल्म

आमिर खान जिस आंखें मूवी की बात कर रहे हैं वो साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे के अलावा कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, शिल्पा शिरोडकर, शक्ति कपूर, रागेश्वरी लीड रोल में थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म उस समय करीब तीन महीने तक थियेटर में लगी रही थी. जो उस दौर के हिसाब से फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. इस फिल्म के बाद डेविड धवन का बतौर डायरेक्टर करियर भी बहुत तेजी से आगे बढ़ा था. फिल्म में गोविंदा का डबल रोल. उनके अलावा कादर खान और राज बब्बर भी डबल रोल में ही थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sajid Rashidi Slapped: कैमरे पर रिकॉर्ड हुई मौलाना की पिटाई! सपा नेता ने लिया डिंपल यादव का बदला?
Topics mentioned in this article