रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर को लेकर काफी बज है. स्पाई थ्रिलर इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर एजाज गुलाब हैं और फिल्म में काफी शानदार और दिल की धड़कन रोक देने वाले स्टंट सीन लोगों को हैरान कर रहे हैं. एजाज से एनडीटीवी की खास बातचीत में कई अनोखी बातें सामने आई हैं. आपको बता दें कि एक्शन डायरेक्टर बनने से पहले एजाज कई बड़ी फिल्मों में स्टंट मैन का काम कर चुके हैं. एजाज ने आमिर खान की फिल्म बाजी में भी शानदार काम किया था.
फिल्म बाजी में एजाज के पैर में लगी थी चोट
एनडीटीवी के साथ एक खास इंटरव्यू में एजाज से पूछा गया कि उनकी लाइफ का सबसे खतरनाक स्टंट कौन सा था. इस पर एजाज ने कहा कि उनकी जिंदगी का सबसे खतरनाक स्टंट आमिर खान की फिल्म बाजी का था. इस फिल्म में एजाज ने आमिर खान के डुप्लीकेट का काम किया था और 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी. एजाज ने कहा कि फिल्म में बहुत सारा एक्शन था. उन्होंने बताया कि फिल्म के क्लाइमेक्स में आमिर खान को एक होर्स पाइप के जरिए बिल्डिंग से नीचे उल्टा जंप करना था और दूसरी मंजिल की खिड़की के अंदर जाना था. एजाज ने कहा कि उनको इस सीन में काफी दिक्कत आई क्योंकि ऊपर तो उन्होंने होर्स पाइप से अपने हाथ बांध कर सेफ्टी कर ली थी लेकिन जंप करते समय हार्नेस के तार का हुक टूट गया था. उन्होंने कहा कि ये लक ही था कि उन्होंने होर्स पाइप से हाथ बांध रखे थे इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई. एजाज ने कहा कि उस वक्त उन्हें डर भी लगा था क्योंकि हार्नेस के पतले तारों की बदौलत ये स्टंट हुआ था और नीचे भी सेफ्टी नहीं थी.
हर तरह के स्टंट को अंजाम दे चुके हैं एजाज
एजाज ने कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में सभी तरह के स्टंट किए हैं. बाइक स्टंट, कार स्टंट,हेलीकॉप्टर जंप और बिल्डिंग जंप के साथ साथ बॉडी फायर औऱ ग्लास ब्रेकिंग स्टंट भी वो कई फिल्मों में कर चुके हैं. आपको बता दें कि एजाज सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान के भी एक्शन डायरेक्टर हैं और इस फिल्म में कई हैरान कर देने वाले स्टंट देखने को मिलेंगे.